Fatehpur News: पति ने पत्नी के मुंह में लकड़ी का गुटखा डालकर उतारा मौत के घाट, हत्याकांड में परिजनों ने भी दिया साथ

Fatehpur News: मृतका के भाई ने बताया कि' मुंह में लकड़ी डालकर निर्मम हत्या कर दिया गया है। मेरी बहन की हत्या मेरे बहनोई रोहित पटेल इनकी बहन शीलू, जीजा शैलेन्द्र, पिंकी, उमेश, पूनम, अजीत ने किया है।'

Ramchandra Saini
Published on: 20 March 2025 4:12 PM IST
Husband kills wife with relatives
X

परिजनों के साथ मिलकर पति ने पत्नी की कर दी हत्या (Photo- Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में किरन देवी पत्नी रोहित पटेल की 28 वर्ष की घर के अंदर पति ने परिजनों के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दिया। सुबह जब महिला के मायके पक्ष को हत्या की जानकारी हुई तो मौके पर पहुचे और शव की हालत देखकर पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके पर एक लकड़ी का गुटखा बरामद हुआ। जिस पर खून लगा है जिसे महिला के मुंह के अंदर डालकर हत्या किया गया है।

मृतका के भाई ने कहा

महिला के भाई कुलदीप कुमार निवासी लालपुर मजरे बैजानी थाना मलवां ने ललौली थाना पुलिस को तहरीर दिया। जिसमें लिखा कि मैंने अपनी बहन किरन देवी की शादी अप्रैल माह सन 2016 में रोहित पटेल के साथ किया था । शादी के कुछ दिनों के बाद मेरे बहनोई रोहित मेरी बहन के साथ रोजाना मारपीट करते थे।

मृतका किरण देवी (Photo- Social Media)

मुंह में लकड़ी डालकर कर दी हत्या

हम लोगों ने कई बार समझाया भी लेकिन नहीं माने तो मारपीट का एक एनसीआर दर्ज कराया गया था। आज सुबह 7 बजे सूचना मिली कि मेरी बहन के साथ कुछ गलत हो गया है। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो बहन को बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दिया। मुंह में लकड़ी डालकर निर्मम हत्या कर दिया गया है। मेरी बहन की हत्या मेरे बहनोई रोहित पटेल इनकी बहन शीलू, जीजा शैलेन्द्र, पिंकी, उमेश, पूनम, अजीत ने किया है।

पुलिस ने बताया

इस मामले में थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि महिला का हत्या युक्त शव बरामद हुआ है। मौके से एक खून से सना लकड़ी बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला के भाई के तहरीर पर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है। हत्या करने के बाद पति सहित परिवार के सभी लोग फरार हो गए है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!