Fatehpur News: मां के कहने पर कपड़ा सुखाने के मामले में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने की कार्रवाई

Fatehpur News: विवाद के बाद मामला शांत हो गया लेकिन देर रात करीब 9 बजे के आस पास में मृतक सियाराम शराब के नशे में घर पहुंचा और भाभी और भतीजे संदीप को गाली गलौज करने लगा।

Ramchandra Saini
Published on: 10 May 2025 6:42 PM IST
nephew killed uncle In the case of drying clothes Crime News in Hindi
X

मां के कहने पर कपड़ा सुखाने के मामले में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट (Photo- Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में घर के दीवार पर कपड़ा सुखाने को लेकर देवर भाभी में विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर महिला के कहने पर पुत्र ने चाचा की डंडा से पीट पीटकर हत्या कर दिया। मृतक के ससुर के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव के रहने वाले श्रीराम की पत्नी रामकली से बीती दिन शुक्रवार को शाम घर के दीवार पर कपड़ा सुखाने को लेकर देवर सियाराम कुशवाहा 37 वर्ष से विवाद हो गया। विवाद के बाद मामला शांत हो गया लेकिन देर रात करीब 9 बजे के आस पास में मृतक सियाराम शराब के नशे में घर पहुंचा और भाभी और भतीजे संदीप को गाली गलौज करने लगा।

मृतक के द्वारा गाली गलौज करने का जब महिला ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक बढ़ गया।जिसके बाद माँ के इशारे पर पुत्र संदीप ने चाचा सियाराम के सिर पर डंडा से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल सियाराम को परिवार के अन्य लोग इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर गए जहां इलाज के दौरान सियाराम ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार माँ बेटे की तलाश में जुट गई।

डंडा से पीटकर हत्या

सुबह थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। दोपहर में गांव पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतक के ससुर आदीवती ने तहरीर दिया कि उनके दामाद सियाराम की रामकली पत्नी श्रीराम व लड़का संदीप से दीवार पर कपड़ा सुखाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद संदीप ने डंडा से पीटकर हत्या कर दिया है।मृतक और आरोपी दोनों में चाचा भतीजा है।तहरीर के आधार पर आरोपी महिला और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story