TRENDING TAGS :
Fatehpur News: सड़क चौड़ीकरण के कारण नूरी जामा मस्जिद का हिस्सा जमींदोज, प्रशासन ने चलाया बुलडोज़र...!
Fatehpur News: प्रशासन का कहना है सड़क चौड़ीकरण के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य था और अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका था।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सड़क चौड़ीकरण के तहत अतिक्रमण हटाने के अभियान में प्रशासन ने आज ललौली स्थित नूरी जामा मस्जिद के उस हिस्से को जमींदोज़ कर दिया, जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहा था। इस दौरान प्रशासन ने बुलडोज़र का इस्तेमाल किया। मौके पर एएसपी, एडीएम, आरएएफ, पीएसी समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात था।
गौरतलब है कि 24 सितंबर को पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान चलाया था। उस दौरान मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों ने प्रशासन से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीने की मोहलत मांगी थी। हालांकि, तय समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे प्रशासन को मजबूरन यह कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य था और अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका था। अब इस अभियान के बाद प्रशासन की योजना है कि अन्य अतिक्रमणों को भी जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।
180 साल पुरानी मस्जिद
आपको बता दें कि 180 साल पुरानी मस्जिद बताकर इस मामले में हाई कोर्ट में वाद दायर किया था।जिसकी सुनवाई 6 दिसंबर को होनी थी लेकिन 6 दिसम्बर के दिन सनवाई न होने से 13 दिसम्बर के दिन मस्जिद को तोड़ने के लिए सनवाई होनी थी।पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक माह पहले ही नोटिस जारी कर मस्जिद को गिरने के कहा था।