×

Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया अपराधी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Fatehpur News:अपराधी जब पुलिस से घिर गया तो तमंचा से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगने से अपराधी घायल हो गया।

Ramchandra Saini
Published on: 7 Dec 2024 11:41 AM IST
Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया अपराधी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
X

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी के पैर में लगी गोली   (फोटो:  सोशल मीडिया )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा। जिसके तहत पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामिया अपराधी के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। जिसको हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार इस अपराधी पर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।

जिले के थरियांव थाना प्रभारी अरविंद राय और इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ हथगाव रोड रामपुर के पास चेकिंग कर रहे थे, उसी समय अपाचे बाइक पर एक युवक आता हुआ दिखा और पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा। आगे जाकर सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण बाइक लेकर गिर गया और जब पुलिस से घिर गया तो तमंचा से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगने से अपराधी घायल हो गया। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा पूछताछ में अपना नाम विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी साराय प्रयाग थाना गुरसहायगंज कन्नौज बताया।

जिला अस्पताल में भर्ती इनामिया अपराधी

पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इसकी जानकारी निकली गई तो इसके ऊपर करीब 6 मुकदमा पहले से कानपुर, फतेहपुर में दर्ज है और 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।इसके पास से तमंचा ढेर सारे कारतूस एक अपाचे बाइक और 1250 रुपये नकद बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक शातिर अपराधी है और पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश चल रही थी।पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story