TRENDING TAGS :
Fatehpur: खेत में चल रही थी शराब-मीट पार्टी, नशे में खेत मालिक ने चढ़ाया ट्रैक्टर; दो की मौत, एक गंभीर
Fatehpur: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव के रहने वाले राम बहुदार निषाद अपने खेत में लगी गेंहू की फसल को कटाई कराने के लिए मनोज निषाद पुत्र राम खेलावन निवासी रूरा को ट्रैक्टर ट्राली और मशीन के साथ बुलाया था।
Fatehpur Crime News (Photo: Social Media)
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में होली पर्व पर खेत में शराब पार्टी के साथ मीट बनाया जा रहा था।इसी बीच शराब के नशे में खेत मालिक ने खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। ट्रैक्टर मीट बना रहे लोगों पर चढ़ा गया।जिसके चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर को जिला अस्पताल रेफर किया जहां एक घायल ने और दम तोड़ दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव के रहने वाले राम बहुदार निषाद अपने खेत में लगी गेंहू की फसल को कटाई कराने के लिए मनोज निषाद पुत्र राम खेलावन निवासी रूरा को ट्रैक्टर ट्राली और मशीन के साथ बुलाया था। कटाई करने के लिए अन्य मजदूर मइयादीन,कल्लू और चुन्नू सिंह होली पर खेत पर शराब पार्टी के साथ मीट बना रहे थे।इसी बीच खेत मालिक राम बहुदार ने नशे में ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। जिसके बाद स्टार्ट ट्रैक्टर मीट बना रहे लोगों पर चढ़ गया।हादसे के बाद मनोज,कल्लू और मइयादीन को पुलिस ने नजदीकी सीएचसी अमौली में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने मनोज निषाद को मृत घोषित कर दिया और घायल कल्लू व मइयादीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मइयादीन निषाद 65 वर्ष की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि खेत में शराब पार्टी के साथ मीट बनाया जा रहा था।शराब के नशे में खेत मालिक ने ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया।जिसके चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए।जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


