TRENDING TAGS :
बेख़ौफ बदमाश: थाने के सामने महिला के साथ किया कुछ ऐसा
बाजार में खरीदारी करने के लिए आई महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने थाने के सामने ही सोने के कुंडल व 15 हजार रुपए की ठगी कर ली।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। एक ओर जहां सरकार अपराध कम होने का दंभ भर रही है। तो वहीं अपराध निरंतर बड़ते ही जा रहे हैं। अब तो दिनदहाड़े और पुलिस के सामने अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला सहरानपुर के सरसावा क्षेत्र का है। सहरानपुर के सरसावा पीठ बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब पीठ बाजार में खरीदारी करने के लिए आई महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने थाने के सामने ही सोने के कुंडल व 15 हजार रुपए की ठगी कर ली।
राम-राम का जाप कराकर लूटा
मामला सहारनपुर के कस्बा सरसावा का है। सरसावा में लगने वाली साप्ताहिक पीठ बाजार में गांव से खरीदारी करने के लिए आई महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने सम्मोहन कर सोने के कुंडल व 15 हजार रुपए की ठगी कर ली। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए अपनी पोती के साथ आई हुई थी।
ये भी पढ़ें- जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सदन
जब थाना सरसावा के सामने पहुंची तो वहां खड़े दो युवकों ने उसे बातों में लगाकर उसके कानों के कुंडल व 15 हजार रुपए लेकर राम-राम बोलने को कहा जब उसने ऐसे किया तब ही दोनों सोने के कुण्डल ओर नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी है। थाना पुलिस युवकों की तलाश में लग गई है, आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नही है। पीठ बजाए में ऐसे मामले पूर्व में भी आये हैं लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही देखने को नही मिली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!