TRENDING TAGS :
नोएडा: सूखे ओलों की बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता
पन्द्रह मिनट से भी अधिक समय तक पड़े ओलो का वजन पचास ग्राम सर भी अधिक था,जो गेंहू सहित अन्य फसलों के लिए भारी तबाही लेकर आया है।
नोएडा: पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहाँ लोग परेशानी झेल रहे थे, आज रात नो बजे अचानक हुईं सूखे ओलो की भयंकर बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर जरूर खिंच दी होगी।
ये भी पढ़ें- कौन है ऊपर? पार्टी या देश! : के. विक्रम राव
फरवरी के दूसरे हफ्ते में पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूरा एनसीआर मौसम की मार झेल रहा हैं, पिछले कई दिनों से हो रहे घने कोहरे से जंहा लोगों की रफ्तार धीमी हो गई थी।
ये भी पढ़ें- ये है ‘सौभाग्य योजना’ की हकीकत, पढ़ें ये रिपोर्ट
वहीं पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बड़ा दी है ,अब आज रात नो बजे अचानक सूखे ओलो की बरसात ने तो किसानों के लिए बुरी खबर बना दी हैं, क्योंकि पन्द्रह मिनट से भी अधिक समय तक पड़े ओलो का वजन पचास ग्राम सर भी अधिक था,जो गेंहू सहित अन्य फसलों के लिए भारी तबाही लेकर आया है।
ये भी पढ़ें- राज्य कर्मचारियों की हड़ताल कोर्ट ने की अवैध घोषित
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!