CM योगी पर बनी फिल्म अजेय: दर्शकों के दिलों में मचा उत्साह, पहाड़ों से सियासत तक का सफर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय" शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।

Virat Sharma
Published on: 19 Sept 2025 9:38 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Uttar Pradesh News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय" शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का पहला शो शुरू होते ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें नजर आईं, और दर्शकों का जोश देखते ही बनता था। हॉल 'जय श्रीराम' और 'योगी-योगी' के नारों से गूंज उठे, जिससे यह साफ झलका कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन संघर्ष और उनके व्यक्तित्व को बड़े पर्दे पर देखना उनके समर्थकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है।

फिल्म "अजेय" योगी आदित्यनाथ के साधारण जीवन से शुरू होकर उनके गोरखनाथ मठ में साधु बनने राजनीति में प्रवेश करने और देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचने की प्रेरणादायी कहानी को दर्शाती है। निर्देशक ने इस फिल्म में उनके कठोर अनुशासन, निडर निर्णय और जनसेवा के जज़्बे को खूबसूरती से दिखाया है। दर्शकों ने फिल्म के दौरान कई बार तालियां बजाईं और नारे लगाए, खासकर वाराणसी में जहां फिल्म देखने के दौरान हॉल में माहौल और भी जोश से भरा हुआ था।

योगी के संघर्ष और साधना से जुड़े भावनात्मक दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर गए

फिल्म के बाद कई दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें योगी आदित्यनाथ की साधना, संघर्ष और सेवा भाव को करीब से देखने का अद्भुत अवसर मिला। खासकर युवाओं में इस फिल्म को लेकर गजब का उत्साह था। फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों ने 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, जो फिल्म के प्रभाव को दर्शाता था।




लखनऊ में भी हुआ "अजेय" का विशेष प्रदर्शन

लखनऊ में भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने फीनिक्स पलासियो मॉल के आईनॉक्स सिनेमाघर में फिल्म "अजेय" का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, तारा शक्ति सिलाई केंद्र की मातृशक्तियां और युवा सशक्तिकरण केंद्रों के साथी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इन सभी ने योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी कहानियों और उनके पराक्रम को देखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

वाराणसी में फिल्म ने मचाया धमाल

वाराणसी के सिनेमाघरों में फिल्म "अजेय" का पहला शो हाउसफुल रहा। दर्शकों ने सुबह से ही टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगा दी थीं, और पहले शो के बाद दूसरे और तीसरे शो की भी पूरी बुकिंग हो चुकी थी। दर्शकों का कहना था कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा देने वाली कहानी है, जो यह दर्शाती है कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी एक व्यक्ति अपने संकल्प और समर्पण से बड़े बदलाव ला सकता है।

Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!