TRENDING TAGS :
फाइनल ट्रायल में गोबर देख घबराई रेल-बस, ठिठक गई उसकी चाल
मथुरा: मथुरा-वृन्दावन के बीच चलने वाली एक मात्र रेल-बस ट्रैक पर उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब फाइनल ट्रायल के लिए चली रेल बस का रास्ता गोबर के ढेर ने रोक दिया।
स्थानीय लोगों ने डाला था गोबर
दरअसल, बुधवार को एक मात्र रेल-बस ट्रैक का फाइनल ट्रायल चल रहा था लेकिन वह गोबर के ढेर में कुछ इस तरह फंसी कि फिर आगे ही न बढ़ पाई। बताया जाता है कि ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने गोबर डाला गया है।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
बुधवार दोपहर को मथुरा जंक्शन से चली रेल-बस जब डीगगेट इलाके में ईदगाह के समीप पहुंची तो वहां से गुजरते वक्त पटरियों पर पड़े गोबर के ढेर मे फंस गई। रेल बस के फंसते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल-बस चालक ने बताया कि पटरियों पर पड़ा गोबर ट्रैक के साथ-साथ रेल बस के लिए नुकसानदेह है।
ये बताया ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने
ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोग रोजाना पटरियों पर गोबर डाल देते हैं। ऐसे में रेल बस को चलाना खतरे से खाली नहीं है। इससे दुर्घटना भी हो सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!