Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
आखिरकार यूपी के वित्त मंत्री ने राज्यमंत्री को दिया काम, जानिए क्या?
लखनऊ: आखिरकार यूपी के वित्त विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने विभाग के कामों का बंटवारा कर दिया है। कामों के बंटवारें के बाद राज्यमंत्री वित्त अनुपमा जायसवाल की जिम्मेदारी बढ़ी है।
राज्यमंत्री वित्त को दिये गये यह काम
-वित्त विभाग के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन विभागाध्यक्षों के अधीन अराजपत्रित कर्मचारियों के सेवा संबंधी समस्त मामले।
-वित्तीय नियम संग्रह खण्ड—5, भाग—1 और 2, ट्रेजरी, सब ट्रेजरी मैनुअल।
-पीएलए प्रणाली/स्टोर परचेज नियम।
-खादयान्नों की हानियां और उससे संबंधित गबन के मामले।
-प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण अवधि को ड्यूटी पर माना जाना।
-विशेष वेतन।
-प्रतिनियुक्ति/वाहय सेवा के समस्त मामले।
-मकान किराया भत्ता।
बता दें, कि इन मामलों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकरणों की फाइल अपर मुख्य सचिव के माध्यम से सीधे वित्त मंत्री को प्रस्तुत की जायेगी।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!