Firozabad News: गोवंश पर मंडराया संकट, प्रशासन गोवंशों को अलग गोशालाओं में भेजने की कर रहा तैयारी

Firozabad News: मुख्यमंत्री के डीम प्रोजेक्ट के तहत एक परिवार की तरह राही गोशाला में रह रहे 250 से अधिक गोवंशों को नगरपालिका एवं तहसील प्रशासन विभाजित कर अन्यत्र स्थानों पर भेजने की तैयारी कर रहा है।

Brijesh Singh
Published on: 17 April 2025 8:47 PM IST
Firozabad News: गोवंश पर मंडराया संकट, प्रशासन गोवंशों को अलग गोशालाओं में भेजने की कर रहा तैयारी
X

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद। राही पर्यटक आवास गृह में संचालित हो रही अस्थाई गौशाला के बेजुबानों पर अब आशियाने का संकट मंडराने लगा है। इस गोशाला में लगभग 250 से अधिक गोवंश है। जिसको अब प्रशासन इधर-उधर भेज कर राही पर्यटक आवास गृह को खाली करा राह है।

मुख्यमंत्री के डीम प्रोजेक्ट के तहत एक परिवार की तरह राही गोशाला में रह रहे 250 से अधिक गोवंशों को नगरपालिका एवं तहसील प्रशासन विभाजित कर अन्यत्र स्थानों पर भेजने की तैयारी कर रहा है।


बेसहारा गोवंशों की देखरेख के लिए गौशाला

ऐसे में गौशाला में रह रहे गोवंशों के यहां- वहां भटकने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। शहर के हाईवे के समीप स्थित राही पर्यटक आवास गृह में अस्थाई तौर पर नगरपालिका द्वारा बेसहारा गोवंशों की देखरेख के लिए गौशाला को संचालित किया जा रहा था।

पूर्व में यह गौशाला नगरपालिका द्वारा संचालित की जाती थी। लगभग एक वर्ष पूर्व से इस गौशाला में रह रहे गोवंशों की देखरेख का जिम्मा मोक्षदा सेवा संस्थान ने लिया था।

गोवंशों की देखरेख और उनका लालन.पालन बेहतर ढंग से हो रहा था। इस बीच जिलाधिकारी कार्यालय से जारी हुए अपर जिलाधिकारी के पत्र ने इस गौशाला को संकट में डाल दिया है। इस पत्र के अनुसार अस्थाई राही गौशाला में वर्तमान में रह रहे 48 नंदी, 135 गाय और 61 बछड़े तथा तीन बीमार गोवंश अर्थात कुल 247 बेजुबान गोवंशों के आशियाने पर संकटों के बादल मंडराने लगे हैं।


गौशाला के लिए नहर विभाग से भूमि मांगी गई

अपर जिलाधिकारी के पत्र पर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ने भी पल्ला झाड़ते हुए सफाई दी है कि जिलाधिकारी से गौशाला के लिए नहर विभाग से भूमि मांगी गई है। लेकिन भूमि उपलब्ध न कराने की स्थिति में इस गौशाला में रह रहे गोवंशों को अन्यत्र गौशाला में 10 या फिर 4 के क्रम में भिजवाया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story