Firozabad News: गिहार बस्ती को खाली कराने न्यायालय अमीन पुलिस के साथ पुहंचा

Firozabad News: गिहार बस्ती में कुछ जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिस पर दूसरे पक्ष न्यायालय में केस जीत गया है। जिसके बाद वह जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास कर रहा है।

Brajesh Rathore
Published on: 16 April 2025 7:16 PM IST
Firozabad News: गिहार बस्ती को खाली कराने न्यायालय अमीन पुलिस के साथ पुहंचा
X

Firozabad News

Firozabad News: फिरोजाबाद जिले शिकोहाबाद। गिहार बस्ती में कुछ जमीन पर न्यायालय में वाद चल रहा है। जिस पर न्यायालय ने उक्त जमीन को खाली कराये जाने के आदेश दिये हैं। जिसे खाली कराने न्यायालय अमीन के साथ पुलिस फोर्स और दूसरा पक्ष पहुंचा। पुलिस और फोर्स को देख गिहार बस्ती के लोग विरोध में आ गए और जेसीबी मशीन के आगे लेट गए। गिहार लोगों का विरोध देखते हुए पुलिस उनसे लिखित में मांग रही है कि दो दिन बाद वे स्वयं जगह को खाली कर देंगे। इससे पूर्व भी अमीन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे, तब भी विरोध के बाद पुलिस जमीन को खाली नहीं करा सकी थी।

गिहार बस्ती में कुछ जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिस पर दूसरे पक्ष न्यायालय में केस जीत गया है। जिसके बाद वह जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास कर रहा है। बुधवार को न्यायालय अमीन रामप्रवेश यादव और इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ गिहार कॉलोनी में पहुंचे।

जमीन पर मकान बना कर विगत कई वर्षों से रह रहे गिहार परिवार के सामने रहने का संकट आ गया है। जिससे वह अव विरोध पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि हम कहां जाएंगे। प्रशासन हमारे रहने के लिए व्यवस्था करे। मकान स्वामियों से मकान खाली करने के लिए पुलिस ने कहा तो परिवार की महिलाएं और बच्चे सभी एकत्रित होकर विरोध करने लगे। इतना ही नहीं जेसीबी के सामने भी लेट गए। उन्होंने मरने की धमकी दी। कहा अगर उन्हें जबरन हटाया गया तो वह आत्मदाह जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

इससे पूर्व में भी दो महीने पहले प्रशासन की टीम पहुंची थी। जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे, तो किसी तरह से स्थानीय लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने कुछ दिनों की मोहलत गिहार समाज के लोगों को दी। लेकिन बुधवार शाम 5 बजे के करीब टीम पहुंची और जमीन खाली करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। पुलिस को देखकर ज्यादातर लोग घरों के ताले लगाकर भाग गए और मौके पर कुछ महिलाएं ही मिली।

वादी स्व. यशपाल सिंह निवासी चंदेल गेस्ट हाउस विगत कई वर्षों से इस जमीन को खाली कराने के लिए न्यायालय में लड़ रहे हैं। न्यायालय ने उनके पक्ष में अपना आदेश भी दे दिया है। इसके बाबजूद जमीन पर मकान बना कर रह रहे लोग अब अपने मकान खाली करने को तैयार नहीं हैं। उनके सामने महिला और बच्चों के लिए छत खोने का डर सता रहा है। जिस जमीन को खाली करना है, उसमें लगभग 20 परिवार मकान बना कर रह रहे हैं। इस जगह पर कुछ लोगों को सरकारी आवास भी मिला है। इस दौरान खैरगढ़, मक्खनपुर, शिकोहाबाद और नसीरपुर का फोर्स मौजूद रहा।

अमीन के साथ आए वादी स्व. यशपाल पक्ष के लोगों ने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया। सामान की पुलिस ने लिस्ट भी बनवाई। इस पर गिहार बस्ती की महिलाएं प्रशासन से दो दिन का समय मांग रही हैं। कि दो दिन के बाद हम मकान खाली कर देंगे। लेकिन वादी पक्ष उनसे लिखित में एग्रीमेंट कराना चाह रहा है। जिससे उसे बार-बार जमीन को खाली कराने के लिए ना आना पड़े।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story