TRENDING TAGS :
Firozabad News: फिरोजाबाद मंडी समिति पर किसानों की भीड़, टोकन वितरण को लेकर हंगामा
Firozabad News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मंडी समिति पर खाद के लिए भारी भीड़ जुटी। टोकन वितरण में देरी और पक्षपात के आरोपों के कारण हंगामा हुआ।
Firozabad News ( Photo: Social media)
Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में सोमवार को नवीन मंडी समिति के खाद गोदाम पर सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। सुबह दस बजे तक भीड़ इतनी अधिक हो गई कि जब सचिव मंडल पहुंचे और टोकन वितरण शुरू किया, तो किसानों में अफरा-तफरी मच गई। सचिव ने टोकन बांटना बंद कर दिया और पुलिस को टोकन सौंप दिए, जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वितरित किया। इसके बावजूद कुछ किसानों ने टोकन मुंह देखकर बांटने का आरोप लगाया और हंगामा कर दिया।
सरकारी समितियों पर खाद की बिक्री की जा रही है, जिसमें एक एकड़ (पांच बीघा) खेत के लिए दो बोरी डीएपी प्रदान की जाती है। किसान सुबह से ही लाइन में लगकर टोकन पाने का इंतजार करते हैं, लेकिन टोकन सीमित होने के कारण सभी को नहीं मिल पाते। जिन्हें टोकन मिल जाता है, वे खुश रहते हैं, जबकि जो नहीं पाते वे नाराज होकर हंगामा करते हैं।
सचिव ने बताया कि खाद की कमी है, इसलिए सभी किसानों को एक साथ वितरण संभव नहीं है। जैसे ही खाद उपलब्ध होगी, सभी किसानों को दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि वे सुबह चार बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आया। उन्होंने सचिव और कर्मचारियों पर टोकन बांटने में पक्षपात करने का आरोप भी लगाया है।पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए मामले को शांत कराया। किसानों का कहना है कि खाद की कम आपूर्ति के कारण उनका समय बर्बाद हो रहा है और वे इस समस्या से परेशान हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!