TRENDING TAGS :
Firozabad News: मथुरा में हुए हादसे में फिरोजाबाद के पाँच युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Firozabad News: कार सवार युवक एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे। वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटकर अपने काम पर जा रहे थे। युवकों की मौत से परिवार में मचा कोहराम।
Firozabad News (Pic:Newstrack)
Firozabad News: मथुरा के महावन क्षेत्र में सड़क हादसे में फिरोजाबाद के पांच युवकों की मौत हो गई। शिकोहाबाद के दो युवकों की कार में आग लगने से मौत हो गई। कार सवार युवक एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे। वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटकर अपने काम पर जा रहे थे। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
मृतक अंशुमन यादव पुत्र मनोज निवासी मोहल्ला शम्भूनगर नोएडा में एक मोबाइल कम्पनी में काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार की सुबह नोएडा जा रहा था कि तभी हादसे के बाद कार में आग लगने से उनकी मौत हो गई। वह अपने परिवार में अकेला लड़का था। मृतक युवक की एक बहन अंशिका है। युवक की विशाखा से शादी हो चुकी थी। युवक की हादसे में मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां पुष्पा देवी, बहन व पत्नी का घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। सभी लोग उन्हें ढाढस बंधा रहे थे। परिजनों की माने तो युवक हर सप्ताह अपने परिवार के पास आता जाता रहता था। मृतक काफी व्यवहार कुशल था। मृतक के पिता खेतीबाड़ी करते हैं।
अतीन यादव की 12 मार्च को होनी थी शादी
वहीं अतीन यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी एटा चौराहा दिल्ली में बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर एक कंपनी में दिल्ली में ही जॉब कर रहा था। मृतक युवक की 12 मार्च को किसराव से शादी होने वाली थी। उसका रिश्ता तय हो गया था। सबसे बड़ा भाई सन्नी यादव अपने पिता के साथ घिरोर में लहसुन की दुकान है। परिवार में कोहराम मच गया।
मथुरा हादसे में मरने वालों के नाम व पता
1) अंशुमन (28) पुत्र मनोज यादव निवासी शिकोहाबाद, (चालक) जिओ कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर था।
2) हिमांशु उर्फ अतिन (27) पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी एटा रोड़ शिकोहाबाद। ( आरके टेक्ट ) मार्च में होनी थी शादी।
3) जेयद खान (25) पुत्र रफत निवासी फिरोजाबाद।
4) सरबर हुसैन (32) पुत्र आजाद निवासी फिरोजाबाद।
5) शिव किशन (31) पुत्र बालकिशन शर्मा निवासी सुहाग नगर शिकोहाबाद।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!