Firozabad News : हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी संगोष्ठी में सशक्तिकरण और सम्मान समारोह सम्पन्न

Firozabad News : फिरोजाबाद में हिंदी पत्रकारिता के द्विशताब्दी समारोह में पत्रकारिता की चुनौतियों और सशक्तिकरण पर हुआ मंथन

Brajesh Rathore
Published on: 13 Oct 2025 7:24 PM IST
Firozabad News : हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी संगोष्ठी में सशक्तिकरण और सम्मान समारोह सम्पन्न
X

Firozabad News (  Image  From Social Media ) 

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज। हिंदी पत्रिकारिता के द्वि शताब्दी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने हिंदी पत्रिकारिता को सशक्त और समृद्धि बनाने पर मंथन किया। जिसमें पत्रकारों से हिंदी पत्रिकारिता की सुचिता के प्रति समर्पण भाव से काम करने की सलाह दी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हिंदी भाषा और हिंदी पत्रकारिता देश की आत्मा है। इस अवसर पर देश भर से आए वरिष्ठ पत्रकारों और यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही जनपद के सभी पत्रकारों को प्रतीक चिंह और शॉल उढ़ाकर एवं मूमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने की। मुख्य अतिथि कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह रहे। मंचासीन अतिथियों में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के संयोजक प्रमोद गोस्वामी, संरक्षक सुरेंद्र दुबे,वरिष्ठ पत्रकार के बक्स सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, महामंत्री संतोष भगवन, कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष डीएम शर्मा, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, सुनील वशिष्ठ , राजीव शर्मा, अमित उपाध्याय और जितेंद्र शर्मा एवं चेयरमैन सिरसागंज रंजना सिंह, डा. गुरुदत्त सिंह, बीएसए आशीष पांडे, और जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र सिंह का संस्था के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री दिनेश वशिष्ठ ने बुके देकर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए हिंदी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हिदी पत्रिकारिता के सामने अनेक चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों को एक पत्रकार ईमानदारी और निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए निर्वहन कर रहा है। जो समाज की हर अच्छाई, बुराई और समाज में फैली कुरीतियों को जनता के सामने लाकर उजागर करता है और समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करता है। लेकिन जब पत्रकारिता दिवस आता है तो अभावों में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले पत्रकारों के लिए कोई सामाजिक, राजनैतिक या प्रशासनिक संस्थाएं आगे नहीं आती हैं।

संस्थाओं को पत्रकारिता दिवस पर उनका उत्साह एवं हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करना चाहिए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए ने शीघ्र ही आने वाले माहों में कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।इससे पूर्व प्रथम सत्र में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया की पत्रिका आत्म मंथन का विमोचन करते हुए कहा था कि हमें हिंदी पत्रकारिता की सुचिता के प्रति समर्पित भाव से काम करना चाहिए। हिंदी पत्रकारिता पत्रकारिता की नींव है। सभी पत्रकार हमारे लिए सम्मानित हैं।

हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश की प्रधान संपादक डा. अमिता दुबे ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के नव निर्माण की सशक्त जरूरत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता हिंदी पत्रकारिता देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है।इस दौरान अरुणतिवारी, प्रमेंद्र यादव, जितेंद्र शर्मा राजीव शर्मा दीपक सोलंकी, निकुंज यादव, राजीव सक्सेना, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, सुनील वशिष्ठ बिजेंद्र सिंह, कौशल राठौर, अश्वनी मोहन शर्मा, संजीव दुबे, अशोक कुमार, संजय कुमार, सचिन जैन सहित बड़ी संख्या में जनपद से आए हुए पत्रकार और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक मुकेश मणिकांचन ने किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने की और सभी अतिथियों और देश के प्रत्येक कोने से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

1 / 1
Your Score0/ 1
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!