×

Firozabad News: नहर में डुबे युवक का मिला शव, परिवार में कोहराम

Firozabad News: सोमवार को नेजा चढ़ाने आया युवक साथियों के साथ नहर में नहाते समय डूब गया था। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ इटावा, पीएसी आगरा की टीम आईं।

Brajesh Rathore
Published on: 2 April 2025 7:27 PM IST
Firozabad news in hindi
X

youth Body drowned in canal was found  (Social media)

Firozabad News: सोमवार को नेजा चढ़ाने आया युवक साथियों के साथ नहर में नहाते समय डूब गया था। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ इटावा, पीएसी आगरा की टीम आईं। मंगलवार को दोनों टीमें युवक की तलाश करती रहीं, लेकिन शव नहीं मिला। इसके बाद मंगलवार को आगरा से आर्मी की स्पेशल टीम थाना क्षेत्र के छीछामई लोहिया पुल पर पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल की देखरेख में टीम ने नहर में 70 फीट गहरे गड्ढे में उतर कर युवक के शव का रेस्क्यू किया। आर्मी टीम ने चार घंटे 20 मिनट के आपरेशन रेस्क्यू में युवक के शव को बरामद कर लिया। वहीं शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

स्थानीय गोताखोरों ने तलाश किया

कनैटा निवासी 18 वर्षीय सुरजन सोमवार को गाव के ही शीलेंद्र द्वारा चढ़ाए गये नेजा में भाग लेने के लिए बालाजी मंदिर पर आया था। नेजा चढ़ाने के बाद दोपहर तीन बजे नहर में नहाते समय डूब गया था। सोमवार देर रात तक स्थानीय गोताखोरों ने तलाश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन मंगलवार को आगरा से पीएसी और इटावा से एसडीआरएफ की टीम आईं। उन्होंने भी पूरे दिन नहर में तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह आगरा से आर्मी की टीम लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद इलयास खान के नेतृत्व में नहर पर पुहंची। टीम ने सुबह सात बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 11.20 मिनट पर रेस्क्यू समाप्त कर दिया। आर्मी की टीम ने शव को बरामद कर थाना पुलिस को दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

रेस्क्यू में इन चीजों को किया गया शामिल

थाना क्षेत्र अंतगर्त नहर में सोमवार को दोपहर तीन बजे डूबे युवक की तलाश के लिए तीन टीमों ने तीसरे दिन शव को बरामद कर सका। इस दौरान तीनों टीमों ने युवक के रेस्कयू के लिए जो सामान जोड़ें उनमें चार पंपसैट, नगर निगम की तीन सेक्शन मशीन, राज्य आपदा मोचन बल उत्तरप्रदेश (एसडीआरएफ)इटावा, दो स्टीमर, तीन जवान गड्ढे में आक्सीजन सिलिंडर और मास्क लगा कर उतरे। उसके बाद युवक को 70 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story