TRENDING TAGS :
नाराज 5 गांवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, पीएम से मांगी सामूहिक आत्मदाह की अनुमति
हापुड़: विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों की जनता ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। साथ ही आगामी 11 फरवरी को मतदान वाले दिन सामूहिक आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। गांव के लोग नियमों के विरुद्ध रेलवे विभाग द्वारा निर्माण कराने को लेकर काफी गुस्से में हैं। रेलवे विभाग द्वारा विभिन्न रेलवे फाटकों पर अंडर पास बनवाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के गांव महमूदपुर में इस नियमों के खिलाफ बनाया जा रहा है।
गांव प्रधान हरेन्द्र सिंह ने बताया कि अंडर पास के संबंध में उन्होंने रेलवे अधिकारियों,जिलाधिकारी,सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र सौंपे,लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। शनिवार को पांच गांव महमूदपुर, सांवी, हिमायूपुर, मीरपुर कलां, हसनपुर और झंडा मुशर्रफपुर के ग्रामीणों ने पंचायत कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


