संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति के लिए विधि स्नातक की अनिवार्यता समाप्त

इलाहाबाद हाईकोर्ट में संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति के लिए विधि स्नातक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। चीफ जस्टिस के आदेश से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब साढे 4 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर उपनिबंधक, संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति पा सकेंगे। यह प्रशिक्षण जेटीआरआई में दिया जाएगा।

Aditya Mishra
Published on: 4 Jan 2019 8:38 PM IST
संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति के लिए विधि स्नातक की अनिवार्यता समाप्त
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति के लिए विधि स्नातक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। चीफ जस्टिस के आदेश से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब साढे 4 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर उपनिबंधक, संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति पा सकेंगे। यह प्रशिक्षण जेटीआरआई में दिया जाएगा।

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने यह आदेश अनुच्छेद 229 (2) की शक्तियों के तहत जारी किया है। इसकी अधिसूचना महा निबंधक मयंक जैन ने जारी की है। अब सभी प्रशिक्षित उपनिबंधक अपनी वरिष्ठता क्रम में संयुक्त निबंधक पद पर प्रोन्नति प्राप्त कर सकेंगे। पदोन्नति नियमों के तहत गोपनीय प्रविष्टि के लिए 65 फ़ीसदी व साक्षात्कार में 45 फीसदी अंक दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...गोविन्द माथुर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने

प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों का डेढ़ गुना उपनिबंधको को भेजा जाएगा। चीफ जस्टिस ने प्रोन्नति के समय इलाहाबाद या लखनऊ में तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण कराए जाने की व्यवस्था भी दी है। अभी तक पदोन्नति के बाद स्थानांतरित कर दिए जाते थे। हाईकोर्ट कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विजयानंद द्विवेदी, सहायक सचिव अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष अनुपम शुक्ला सहित सभी पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायमूर्ति गण के प्रति आभार प्रकट किया है।

पीएस पी ए ब्रदर हुड के महासचिव कुंवर साहब त्रिपाठी , अवधेश कुमार, पुनीत, कुशल, ए के नायक आदि ने भी कर्मचारी हित के निर्णय के लिए मुख्य न्यायाधीश का आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट: पढ़ने वाले कालेज में नियुक्ति के खिलाफ याचिका खारिज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!