पूर्व मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- 'आगाज़ 2017' के जरिए बदलेंगे इलाहाबाद की तस्वीर

aman
By aman
Published on: 27 Dec 2016 8:02 PM IST
पूर्व मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- आगाज़ 2017 के जरिए बदलेंगे इलाहाबाद की तस्वीर
X

पूर्व मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- 'आगाज़ 2017' के जरिए बदलेंगे इलाहाबाद की तस्वीर

लखनऊ: सुगम व्यापार और व्यापारियों को भयमुक्त माहौल देने के लिए इलाहाबाद में 8 जनवरी से 'आगाज 2017' का आयोजन किया जा रहा है। ये जानकारी पूर्व मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मंगलवार को राजधानी के ताज होटल में पत्रकार वार्ता में दी।

नंदी ने बताया, संगम नगरी में आयोजित इस महासम्मलेन में देश के कोने-कोने से आने वाले व्यापारी जुटेंगे। व्यापारियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नामी बिजनेसमैन, नेता और विचारक मंथन करेंगे और रणनीति बनाई जाएगी।

ऐसा होगा भव्य ऐतिहासिक आयोजन

-'आगाज 2017', व्यापारी समाज के साथ इलाहाबाद की जनता के हितों के लिए होगा लाभकारी।

-इस कार्यक्रम में लगभग सभी छोटे-बड़े व्यापार से जुड़े कारोबारी, कामगारों, कारीगरों के साथ होने वाले शोषण पर चिंतन किया जाएगा।

-इस संबंध में देश के प्रतिष्ठित व्यापारी नेता अपने विचार रखेंगे।

-व्यापारियों की परेशानी दूर करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

-पहली बार बनाया जाएगा हाईटेक वार रूम।

-'आगाज 2017' को सफल बनाने के लिए 150 से ज़्यादा तकनीकी और मैनेजमेंट स्टाफ काम पर लगे हैं।

-हाईटेक मोबाईल अप्पेल, टोल फ्री हेल्पलाइन, हाईटेक ट्रैफिक संचालन, जीपीएस मैप्स और ड्रोन के जरिए होगा संचालन।

-सेण्ड आर्ट और हीलियम गुब्बारे के माध्यम से होने वाला प्रचार होगा मुख्य आकर्षण।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन-कौन मेहमान शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम में ...

बदलेंगे इलाहाबाद की तस्वीर

इलाहाबाद की तस्वीर बदलने का संकल्प लेने वाले पूर्व मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यह साफ किया कि जिस तरह सपा प्रमुख मुलायम सिंह और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने-अपने गृह क्षेत्र को बुनियादी सुविधाएं देकर व्यापार और पर्यटन के जरिए चमका दिया। ठीक वैसे ही इलाहाबाद को भी विकास की बेहद ज़रूरत है। खास कर तब जब इलाहाबाद व्यापार और पर्यटन के नज़रिए से धनी है। इसके लिए शहर प्राचीनकाल से प्रसिद्ध है। इलाहाबाद को विकास की राह पर लाने के लिए 'आगाज़ 2017' के दौरान इस बात का संकल्प लूंगा।

आगाज़ 2017 में शिरकत करेंगे ये मेहमान

-बीपी अग्रवाल, प्रिय गोल्ड, ग्रुप

-राजीव कुमार अग्रवाल, सीएम् डी परम डेरी

-रेखा गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन (महिला इकाई )

-दिव्य जैसवाल, राष्ट्रीय कार्याधिकारी अध्यक्ष भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा, पूर्व महापौर दिल्ली

-सुरेंद्र जायसवाल, होटल दीप पैलेस, लखनऊ

-अनिल कुमार गुप्ता, प्रयाग होटल ग्रुप

-शिव कुमार वैश्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरवानी वैश्य समाज

-शिव अग्रहरि, राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रहरि समाज

-चन्द्रिका प्रसाद साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच

-अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर इलाहाबाद

-अनूप सोनी, होस्ट, क्राइम पेट्रोल, सोनी चैनल

आगे की स्लाइड में देखें ताज होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान नंद गोपाल नंदी की कुछ अन्य तस्वीरें ...

पूर्व मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- 'आगाज़ 2017' के जरिए बदलेंगे इलाहाबाद की तस्वीर

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!