TRENDING TAGS :
पूर्व सांसद बेगम नूर बानो का शर्मनाक बयान- CRPF हमले में जवानों की शहादत को बताया लापरवाही का किस्सा
कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद हर तरफ देश के सभी नागरिक शोक संवेदनाएं दे रहे हैं तो वहीं रामपुर की कांग्रेस से पूर्व सांसद रहीं बेगम नूर बानो ने आत्मघाती हमले को लेकर सेना पर बड़ा बयान दिया है।
रामपुर: कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद हर तरफ देश के सभी नागरिक शोक संवेदनाएं दे रहे हैं तो वहीं रामपुर की कांग्रेस से पूर्व सांसद रहीं बेगम नूर बानो ने आत्मघाती हमले को लेकर सेना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा यह बहुत बुरा हुआ है इसका असर हम सब पर पड़ेगा लेकिन भाजपा का पता नहीं वो इस हमले को किस तरीके से इस्तेमाल करेगी। जबकी ये फौज का काम था उनके अपने लोग थे उनकी अपनी सिक्योरिटी थी उनको अपने लोग से मालूम था कि ऐसा हो सकता है या नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें.....बेशर्म पाकिस्तान: LoC पर फायरिंग का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, धमाके में मेजर शहीदर्म
उन्होंने ने कहा मैं वही कह रही हूं जो मैंने टीवी पर सुना और देखा। उनको पहले से पता था कि हमला हो सकता है तो आखिर उन्होंने एतिहाद क्यों नहीं बरती। इसमें किसी और का कोई किस्सा नहीं है ,उनकी अपनी लापरवाही का किस्सा है अगर यह हुआ है तो उसके जिम्मेदार भी फौज है। और बीजेपी सरकार और उसकी होम मिनिस्ट्री जिम्मेदार हैं। उनके पास पूरी जानकारी थी तो फिर आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा हमले पर फिर दिखा पीएम मोदी का आक्रोश, कहा चाहे जितना छिप ले, सजा ज़रूर मिलेगी
दरअसल आपको बताते चलें बेगम नूर बानो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला रामपुर के कस्बा शाहाबाद में आईं हुई थी जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!