TRENDING TAGS :
मदद के नाम पर नाबालिग से गैंग रेप, आरोपी ऑटो ड्राइवर अरेस्ट
नोएडा: रेप कानून को धार देने के बावजूद इस कलंक का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा है। ताजा घटना नोएडा की है, जहां बेखौफ ऑटो ड्राइवर और उसके 2 साथियों ने घर से अकेली निकली एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। लड़की को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मदद के बदले रेप
-शामली की रहने वाली नाबालिग मंगलवार को घर से अकेली नोएडा पहुंच गई थी और रात में सेक्टर 71 के चौराहे पर बैठी थी।
-देर रात लड़की को अकेला देख कर ऑटो ड्राइवर आजाद उसे मदद का भरोसा दिला कर सेक्टर 119 के एक पार्क में ले गया।
-पार्क में आजाद के 2 और साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया और उसे वहीं छोड़ कर भाग गए।
-सहमी हुई रेप विक्टिम ने पार्क में छिप कर सुबह होने का इंतजार किया और राहगीरों की मदद से फेज-3 थाने पहुंची।
सेफ नहीं अकेली बेटी
-लड़की की जानकारी पर पुलिस ने उसके पिता को नोएडा बुलाया। पिता ने बताया कि पीड़िता से पढ़ाई के लिए कहा जाता था, और शायद इसी बात पर वह घर छोड़ कर चली आई थी।
-शामिली में विक्टिम की तलाश के बाद घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
-रेप विक्टिम की मदद से पुलिस ने पर्थला खंजरपुर से आजाद, आमिर और जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर रेप के अलावा नाबालिग के सेक्सुअल हरासमेंट के लिए पॉस्को ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!