TRENDING TAGS :
अब पीस पार्टी को झटका देने की तैयारी में BJP, महासचिव शफकत के आने की चर्चा
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व महाराष्ट्र प्रभारी मौलाना शफकत तकी जल्द ही बीजेपी का दामन थामेंगे। इससे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब खान का विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों को साधनें का प्रयास विफल हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बसपा से निष्कासित नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी बीजेपी का दमन थामा है।
लखनऊ: यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व महाराष्ट्र प्रभारी मौलाना शफकत तकी जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इससे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब खान का मुस्लिम वोटों को साधनें का प्रयास विफल हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बसपा के दो बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बता दें कि बीजेपी के यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी कह चुके हैं कि सपा के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। जल्द ही सपा में बड़ी टूट होगी और कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे। अब तक विभिन्न दलों के कई नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
यह भी पढ़ें ... ओम माथुर बोले- सपा के कई नेता BJP के संपर्क में, जल्द गिरेगा एक बड़ा विकेट
इन सपा नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी
-श्याम प्रकाश एमएलए गोपामऊ, हरदोई।
-विधानपरिषद के पूर्व सदस्य और सपा नेता विशाल वर्मा।
-दीनानाथ कुशवाहा पूर्व एमएलए, देवरिया।
-श्यामलाल रावत पूर्व मंत्री, सीतापुर।
-धर्मवीर सिंह बग्गा।
इन कांग्रेसी नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
-प्रदीप चौधरी एमएलए गंगोह, सहारनपुर।
-बैजनाथ रावत पूर्व एमपी, बाराबंकी।
-पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीगणेश लोधी, रायबरेली।
-मदन मिश्रा पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस, उन्नाव।
-पवन पाण्डेय पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस।
-मुन्नी देव त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष, कांग्रेस।
-पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीगणेश लोधी।
यह भी पढ़ें ... आजम बोले-किसी के खाते में 20 लाख आए हों तो SP छोड़ BJP ज्वाइन कर लूंगा
बसपा से बीजेपी में आए ये नेता
-हरगोविन्द सिंह कुशवाहा पूर्व राज्यमंत्री, झांसी।
-परमदेव यादव प्रभारी पश्चिम बंगाल, बसपा।
-वासुदेव मौर्य पूर्व जिलाध्यक्ष, बसपा।
-राकेश जायसवाल और तुलसीराम यादव पूर्व प्रत्याशी बसपा, इलाहाबाद।
-राकेश लोधी उर्फ उत्तम सिंह।
इन्होंने भी ज्वाइन की बीजेपी
-देवमणि दुबे (पूर्व महाप्रबन्धक रेल भूमि विकास प्रधिकरण) सुल्तानपुर।
-अनुराग यादव गैसड़ी विधानसभा, बलरामपुर।
-राघवेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख लहरपुर, सीतापुर।
-अरविंद गांधी, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन तेलिक साहू राठौर महासभा।
-व्यापारी नेता, नीरज कुमार पुत्र चेतराम (पूर्व विधायक) शाहजहांपुर।
-राजपाल सिंह ब्लॉक प्रमुख छजमैठ, मुरादाबाद।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!