गाज़ियाबाद में लापरवाही का कहर, डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम बच्ची ने तोड़ा दम

गाज़ियाबाद के लोधी चौक स्थित Health Care Nursing Home Emery 24x7 में 6 साल की मासूम तान्या की मौत ने सबको झकझोर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया जिससे बच्ची की जान चली गई।

Harsh Sharma
Published on: 18 Sept 2025 7:09 PM IST (Updated on: 18 Sept 2025 7:12 PM IST)
गाज़ियाबाद में लापरवाही का कहर, डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम बच्ची ने तोड़ा दम
X

Ghaziabad Girl death: गाज़ियाबाद के लोधी चौक इलाके के रहीव नगर में स्थित Health Care Nursing Home Emery 24x7 अस्पताल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ 6 साल की मासूम बच्ची तान्या की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि तान्या को केवल हल्का बुखार था, इसी कारण उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज कर रहे डॉ. सिबली ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद बच्ची का पूरा शरीर नीला पड़ गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोचिए, जिस बच्ची के हाथों में आज खिलौने होने चाहिए थे, जिसने अभी अपने सपनों की उड़ान भी शुरू नहीं की थी, उसे एक गलत इंजेक्शन ने जिंदगी से छीन लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं- यहाँ नकली दवाइयाँ दी जाती हैं और इलाज में लापरवाही होती है। इसके बावजूद प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। सवाल यह है कि आखिर कब तक मासूम जिंदगियाँ इस तरह लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी और प्रशासन खामोश तमाशाई बना रहेगा?

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!