TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: तू-तड़ाक की तो अब खैर नहीं! UP पुलिस को अब जनता से आप कहकर करनी होगी बात, थानों में मिलेगा VVIP ट्रीटमेंट
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस का नया फरमान: अब जनता से 'आप' कहकर बात करेंगे पुलिसकर्मी, थानों में मिलेगा सम्मानजनक व्यवहार।
UP Police
Ghaziabad News: गाजियाबाद की गलियों में अब पुलिस की आवाज़ बदली-बदली सी सुनाई देगी। अब कोई पुलिसकर्मी आपको “क्या चाहिए?” कहकर नहीं दुत्कारेगा, बल्कि “आप कैसे हैं?” पूछकर स्वागत करेगा। जी हां, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस महकमे ने एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम उठाया है, जो वर्दी और जनता के बीच बनी दूरियों को पाटने का काम करेगा। नए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के नेतृत्व में यह बदलाव एक नई संस्कृति की शुरुआत है—जहां थानों में अब डर नहीं, सम्मान और सेवा की भावना होगी।
पुलिसकर्मियों को दी गई सख्त हिदायत
गौड़ के नए दिशा-निर्देशों में पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अब आम नागरिकों से बात करते समय ‘तू’ या ‘तुम’ जैसे अपमानजनक शब्दों की जगह ‘आप’ और ‘जी’ जैसे आदर-सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाए। यही नहीं, थानों में आने वालों को अब पानी पिलाना, बच्चों को चॉकलेट देना और संजीदगी से उनकी बात सुनना भी पुलिस की ड्यूटी का हिस्सा होगा।
यह बदलाव ऐसे समय पर आया है जब नंदग्राम थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबलों द्वारा एचएमएल कॉलेज के निदेशक धीरज शर्मा के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद एसआई लेखराज, हेड कांस्टेबल रवेंद्र और सगीर को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
कमिश्नर गौड़ ने बताया इस फैसले का मकसद
सोमवार को कमिश्नर गौड़ ने साफ कहा कि इन दिशा-निर्देशों का मकसद है पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सौहार्द बढ़ाना। उन्होंने अपने अधीनस्थों से अपील की कि वे न सिर्फ विनम्र भाषा का प्रयोग करें, बल्कि फोन पर भी शांत, शिष्ट और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाएं। अब सवाल ये है—क्या गाजियाबाद की यह मिसाल पूरे देश की पुलिस व्यवस्था को नई दिशा दे सकती है? वक्त ही बताएगा, लेकिन शुरुआत तो उम्मीद भरी है!