TRENDING TAGS :
फटे कुर्ते का कमाल! रंग लाई लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मेहनत, हटाए गए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर, जानिए पीछे की पूरी कहानी
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस आयुक्त के पद से हटाते हुए प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की पुलिस आयुक्त के ट्रांसफर में लोनी विधायक के विवाद की सबसे अहम भूमिका रही।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की बीते लंबे समय से गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा से चल रही खींच तान पर आखिरकार विराम लग गया। लोनी ने बीते दिनों कलश यात्रा को लेकर पुलिस से हुई झड़प के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के फटे कुर्ते से सियासत गर्म हुई। इसके बाद से गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक लोनी विधायक गाजियाबाद पुलिस आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नजर आए। इसी बीच बीते मंगलवार देर रात यूपी के 11 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ। जारी हुई तबादला सूची में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा का नाम भी शामिल था, उन्हें गाजियाबाद पुलिस के आयुक्त के पद से हटाते हुए प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया। अब इस मामले में बताया जा रहा है की पुलिस आयुक्त के ट्रांसफर में लोनी विधायक के विवाद की सबसे अहम भूमिका रही।
राम कथा की कलश यात्रा में हुई झड़प के बाद गर्म हुआ विवाद
आपको बता दें कि यह विवाद बीते 20 मार्च को गाजियाबाद के लोनी से शुरू हुआ था। जहां लोनी क्षेत्र में राम कथा मंगल कलश यात्रा के दौरान पुलिस और विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों के बीच हुई झड़प हुई थी। इस झड़प में विधायक व उनके समर्थकों का आरोप था कि पुलिस प्रशासन ने कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया, जिससे यात्रा की स्थिति तनावपूर्ण हुई। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रशासन पर हिंदू आस्था के अपमान व उनके समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इस घटना के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कुर्ता फट गया, जिससे सारा विवाद बढ़ा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस आयुक्त पर कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन की मांग की और फटे कुर्ते में ही लखनऊ में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।
CM योगी ने पुलिस आयुक्त को हटाने का दिया था आश्वासन
आपको बता दें कि गाजियाबाद में कलश यात्रा से पहले गोकशी का मुद्दा गरमाया था। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बीते दिनों एक प्रेसवार्ता में कहा था कि हमारी सरकार में रोजाना 50 हजार गाय कट रही हैं। गाजियाबाद के अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मेरी हत्या की तैयारी करते हुए 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी केवल राजनीति करने में लगे रहते हैं। इनका कोई भी काम फील्ड पर नहीं नजर आता है। उन्होंने कहा कि हम कई विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुकाकात हुई थी। उस दौरान सीएम योगी ने आश्वासन दिया था कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटाया जाएगा।
आगरा पुलिस कमिश्नर संभालेंगे गाजियाबाद पुलिस की कमान
गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा के तबादले की असल वजह लोनी विधायक का विरोध बताया जा रहा है। पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से हटाकर प्रयागराज परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तसिंहत किया गया है। वहीं, आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद के पुलिस महकमे की कमान सौंपी गई है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ 2005 बैच की IPS अधिकारी हैं। IPS जे. रविंद्र गौड़ महबूबनगर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं, गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर यानी जे. रविंद्र गौड़ की गिनती यूपी में तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है।