Ghazipur News: जिलाधिकारी आर्याका अखौरी की बड़ी कार्रवाई, सात लेखपालों को किया निलंबित

Ghazipur News: जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने गाजीपुर जनपद के पांच तहसीलदारों से भी स्पष्टीकरण मांगा है । डीएम ने बताया की ये कार्रवाई फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कार्रवाई की गई है ।

Rajnish Mishra
Published on: 9 April 2025 6:50 PM IST
District Collector Aryaka Akhauri takes big action, seven lekhpals are suspended
X

जिलाधिकारी आर्याका अखौरी की बड़ी कार्रवाई, सात लेखपालों को किया निलंबित (Photo- Social Media)

Ghazipur News: गाजीपुर जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने आज जनपद में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लेखपालों को सस्पेंड करते हुए पांच संविदाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है । जिलाधिकारी ने ये कार्रवाई आंगनबाड़ी में फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने पर की है । वहीं जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने गाजीपुर जनपद के पांच तहसीलदारों से भी स्पष्टीकरण मांगा है । डीएम ने बताया की ये कार्रवाई फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कार्रवाई की गई है ।

आंगनबाड़ी में फर्जीवाड़ा

जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने बताया की जखनियां में शिकायत मिली की आंगनबाड़ी नियुक्ति में फर्जीवाड़ा किया गया है । तब इस शिकायत की जांच की गई इस दौरान पता चला की सीडीओ के स्टोनो राधेश्याम यादव की बेटी पुजा की नियुक्ति मनिहारी ब्लाक में हुई है जांच में पता चला की पुजा यादव अपना सलाना आय केवल 42 हजार बताया है । जबकि उसका सलाना आय इससे कहीं अधिक है । जिलाधिकारी ने बताया की पूजा यादव की नियुक्ति को लेकर वहां के ग्रामीणों ने शिकायत की थी । वहीं शिकायत मिलने के बाद पुजा यादव अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ।

चौदह आय प्रमाण पत्र मिले फर्जी

डीएम ने बताया की जब गहनता से जांच की गई तो फर्जीवाड़े की परत खुलती गई । आंगनबाड़ी नियुक्ति में 14 ऐसे आय प्रमाण मिले हैं जिनमें शिक्षक, पुलिस , ग्रामं प्रधान, कोटेदारों के घरों के महिलाओं के नाम शामिल हैं । डीएम ने बताया की सभी की नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है ।

इन तहसीलों के लेखपालों पर कार्रवाई

डीएम ने बताया की जनपद के जखनियां,सदर, सैदपुर, कासिमाबाद , जमानियां तहसीलों के एक एक लेखपालों को सस्पेंड कर दिया गया है । वहीं जखनियां तहसील में कार्यरत पांच संविदाकर्मियों मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है । जिलाधिकारी ने बताया कहां की अगर जां के दौरान किसी और अधिकारियों या कर्मचारियों के नाम आते हैं तो उनके उपर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें की कुछ दिन पुर्व गाजीपुर में आंगनबाड़ी की नियुक्ति की गई थी । इस नियुक्ति में गलत जानकारी प्रस्तुत कर लेखपालों व आपरेटरों से मिलकर फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाया गया था । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आर्याका अखौरी से की थी ।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story