TRENDING TAGS :
Ghazipur News: पूर्व विधायक सुभाष पासी के छोटे भाई की बहू ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Ghazipur News: परिजनों ने बताया कि पूनम घर में काफी देर से दिखाई नहीं दे रही थी। तब हम लोग पूनम के कमरे में गये। उस दौरान पूनम फांसी के फंदे पर लटक चुकी थी । परिजन पूनम को लटकता देख जोर जोर से रोने लगे।
पूर्व विधायक सुभाष पासी के छोटे भाई की बहू पूनम ने की आत्महत्या (मृतका की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक ऐसी खबर आई है जिसने लोगों को सोचने पर मजबुर कर दिया है। जी हां ये घटना है गाजीपुर जनपद के सैदपुर की जहां के पूर्व विधायक के छोटे भाई की बहु ने आत्महत्या कर लिया है ।
गाजीपुर जनपद के सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी के छोटे भाई की बहू ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्म हत्या कर ली। इस घटना से पुरे क्षेत्र के लोग आहत हैं । सैदपुर के पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा नेता सुभाष पासी के छोटे भाई मोती चंद की बहू पुनम पासी ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बना कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । इस घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि पूनम घर में काफी देर से दिखाई नहीं दे रही थी। तब हम लोग पूनम के कमरे में गये। उस दौरान पूनम फांसी के फंदे पर लटक चुकी थी । परिजन पूनम को लटकता देख जोर जोर से रोने लगे। रोने की आवाज सुन ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये । बता दें कि पूनम की शादी सुभाष पासी के छोटे भाई मोती चंद के बेटे से कुछ साल पहले हुई थी । पूनम का एक ग्यारह महीने का बेटा भी है ।
पुलिस ने बताया
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस भी मौकै पर पहुंच शव को फंदे से उतार अपने कब्जे में लिया । पूनम पासी ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है । वहीं पुलिस ने बताया कि पूनम ने फांसी क्यों लगाई है ये तो जांच का विषय है । जांच होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है । वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।