×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghazipur News: अब शादी बन गई ठगी का धंधा, ऐसे पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन और उसका गिरोह, पुलिस ने भेजा जेल

Ghazipur News: लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर न जाने कितने दुल्हों को लुटने से बचा लिया व लुटेरी दुल्हन व सरगना को गिरफ्तार कर उनके असली ससुराल जेल भेज दिया।

Rajnish Mishra
Published on: 1 Dec 2024 6:26 PM IST
Ghazipur News ( Pic- Newstrack)
X

Ghazipur News ( Pic- Newstrack)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लग्न के महीने में लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर न जाने कितने दुल्हों को लुटने से बचा लिया व लुटेरी दुल्हन व सरगना को गिरफ्तार कर उनके असली ससुराल जेल भेज दिया।

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लुटेरी दुल्हन का था आतंक

घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया की क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो की शादी के नाम पर लोगों को ठगता है । वो थाने क्षेत्र के ही बथोर गांव के शिव मंदिर पर मौजूद हैं । ये सूचना मिलते ही एक टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताए गये उक्त स्थान पर भेजा गया जहां से भीम राम पुत्र सूरज राम निवासी बथोर थाना करीमुद्दीनपुर को पकड़ लिया गया । पुलिस ने बताया की भीम राम के निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की जीन आरोपियों को पकड़ा गया है । उनमें कुसुम पुत्री कृष्णकांत निवासी ऊंचाडीह थाना करीमुद्दीनपुर की निवासी हैं । जो की इस गैंग में दुल्हन का किरदार निभाती थी । तो वहु कृष्णकांत राम पुत्र विमल राम करीमुद्दीनपुर को गिरफ्तार किया गया है ।

तो करन कुमार पुत्र चंद्रमा मल्लाह निवासी कुतुबपुर थाना नरहीं ये शख्स दुल्हन के भाई का बनता था । इसे भी उसके घर से दबिश देकर पकड़ा गया है । रंजना पुत्री श्याम बिहारी परसा थाना मुहम्मदाबाद ये युवती दुल्हन की बहन बन कर सामने आती थी । इनके साथ ही सोनी उर्फ नजमुनिशा पुत्री मुमताज करीमुद्दीनपुर भी दुल्हन कुसुम की बहन बताती थी । इनके साथ ही परसा निवासी गीता देवी को भी गिरफ्तार किया गया है । इन लोगों के निशान देसी पर दुल्हन की चाची 420 बनने वाली इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान कारों चौहानपुरा थाना चितबड़ागांव को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया की वादी के भाई रुपेश शाक्य के शादी कराने के नाम पर इन लोगों ने तीन ग्राम सोने का मंगलसूत्र 8200 रुपये व एक लाख नगद लेकर फरार हो गये थे । पुलिस ने कहां की ये लोग जिनसे शादी करनी होती थी । उनको फर्जी आधार कार्ड देते थे ।

शादी के नाम पर देते थे झांसा

पुलिस ने बताया की जब इन आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बताया की साहब हम लोग हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर शादी कर के सारा समान लेकर भाग जाते थे । आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की कुसुम को दुल्हन बताया जाता था । लड़के पक्ष को परिवार से मिलाने के नाम हम सभी लोग भाई,बहन,चाची, पिता बनकर मिलते थे । जैसे ही शादी हो जाती तो सारा समान लेकर फरार हो जाते थे । करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष ने बताया की इनका आतंक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में था । करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष ने बताया की इन आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक बाल मुकुंद दुबे, हें कां रजनीश सिंह, कां प्रदीप कुमार, महिला कां नीलम कुमारी, महिला कां आशा सरोज शामिल थे ।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story