TRENDING TAGS :
Ghazipur News: मजदूरों के छह बच्चे अचानक हुए लापता, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से किया इनकार
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के छह बच्चे अचानक लापता हो गए। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से भी इनकार कर दिया है।
Ghazipur News (Image Credit-Newstrack)
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान करने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है । बताया जा रहा है की गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले मजदूरों के छह बच्चे जिसमें तीन लड़के व तीन लड़कियां हैं, अचानक ही गायब हो गई है । जिसकी शिकायत लेकर परिजन पुलिस अधीक्षक के पास गये। हालांकि ये मामला 22 अप्रैल का है ।
22 अप्रैल को गायब हुए बच्चे
गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज के ईंट भट्ठे से 22 अप्रैल को छः बच्चे खेलते हुए अचानक गायब हो गये । परिजनों के मुताबिक 22 अप्रैल को सुबह सभी अपने काम पर चले गये पास में ही मजदूरों के लिए बनी झोपड़ी पर सभी बच्चे खेल रहे थे । परिजन जब अपना काम निपटा कर वापस लौटे तो उन्होंने आकर देखा कि बच्चे गायब थे । परिजनों ने बताया की बच्चों की खोजबीन कर के हम लोग परेशान हो गये है । कहीं भी बच्चों का पता नहीं चल पा रहा है । बता दें की सुभाष पुत्र राजदेव, ओमप्रकाश का परिवार करीब पन्द्रह सालों से मन्नू राय के भट्ठे पर काम कर रहा है । सुभाष ने बताया की हम लोग ईंट पाथने का काम करते हैं । जब हम लोग ईंट पाथने गये तो बच्चे झोपड़ी पर ही मौजूद थे ।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
पीड़ित परिवारों ने बताया की चार दिन से हमारे बच्चे गायब है । जब इसकी शिकायत लेकर जमानियां कोतवाली पहुंचे तो वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। बस आश्वासन दिया गया की बच्चों को खोजा जा रहा है । लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी जमानियां कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। तब हम लोग थक हार कर पुलिस अधीक्षक से मिलने आये है । जहां उनसे फोन पर बात हुई है । तब जाकर बीएन एस की धारा 137 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
लापता बच्चों की लिस्ट
अतवारी उम्र 12 साल, अर्जुन उम्र 10 साल और रोशन उम्र 11 साल जो ओमप्रकाश के लड़के हैं। इनके अलावा लक्ष्मीना 5 वर्ष, फेयफी उम्र 5 वर्ष और अमित उम्र 10 वर्ष है । ये सभी बच्चे गाजीपुर जिले के ही करंडा व रेवतीपुर क्षेत्र के है ।