स्क्रेच बना बताया मौत का तरीका, लिखा- मर्जी से कर रही हूं सुसाइड

By
Published on: 18 May 2016 7:39 PM IST
स्क्रेच बना बताया मौत का तरीका, लिखा- मर्जी से कर रही हूं सुसाइड
X

कानपुर: बीए की एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले मृतका ने नोटबुक में तीन स्क्रेच बनाए थे। इस स्केच में उसने मौत के तरीके को बताया था। सुसाइड नोट लिखने के बाद उसने फांसी लगा ली। इस स्केच को देख मृतका के परिजन भी हैरान हैं। सवाल ये ही कि आखिर उसने सुसाइड क्यों की ?

कौन थी मृतका ?

-नौबस्ता थाना क्षेत्र के केसर विहार की घटना।

-यहां रहने वाले तेजपाल एक चाय बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं।

-परिवार में पत्नी रन्नो, दो बेटे राहुल-मोहित और बेटी मोहनी रहती थी।

-मोहनी बीए तीसरे वर्ष की स्टूडेंट थी।

मोहिनी की फाइल फोटो मोहिनी की फाइल फोटो

भाई-बहन साथ ही टीवी देख रहे थे

-मृतका के भाई राहुल ने बताया कि बीते मंगलवार पिता ड्यूटी पर गए थे।

-मां अपनी बहन के घर गई थी। दोपहर बाद तीनों भाई-बहन टीवी देख रहे थे।

-कुछ देर बाद बाद दोनों भाई सो गए।

-शाम में बहन को नहीं देखने पर सोचा शायद पड़ोस में गई होगी।

-लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई।

-इसी दौरान तलाशी में दूसरे फ्लोर पर मोहनी की लाश पंखे से लटकती मिली।

सुसाइड नोट सुसाइड नोट

क्‍या लिखा सुसाइड नोट में ?

मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मौत के लिए वो खुद जिम्मेदार है। इसके लिए उसके मां-बाप को परेशान नहीं किया जाए।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

-पड़ोसियों की मदद से मोहनी के शव को उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

-पुलिस ने जांच के दौरान तीन स्केच और सुसाइड नोट बरामद किया।

कार्रवाई करते पुलिस वाले कार्रवाई करते पुलिस वाले

क्या कहा पिता ने ?

मृतका के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी को किसी प्रकार का दुःख नहीं था लेकिन उसने क्यों फांसी लगाई, यही बात हम सब को परेशान कर रही है।'

क्या कहना है पुलिस का ?

नौबस्ता चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी ने बताया, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। सुसाइड नोट के साथ स्केच बरामद हुए हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!