लखनऊ ग्‍लोबल शेपर्स का बजेगा जेनेवा में डंका, इन कामों की वजह से मिली पहचान

sudhanshu
Published on: 31 Aug 2018 10:06 PM IST
लखनऊ ग्‍लोबल शेपर्स का बजेगा जेनेवा में डंका, इन कामों की वजह से मिली पहचान
X

लखनऊ: लखनऊ ग्‍लोबल शेपर्स की दिशा कौल आगामी सितंबर में जेनेवा में आयोजित ग्‍लोबल शेपर्स मीट में नवाबी नगरी का प्रतिनिधित्‍व करेंगी। गौरतलब है कि लखनऊ ग्‍लोबल शेपर्स शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, यूथ इंपावरमेंट, इंट्रेप्‍नेयोरशिप, डिजिटल एजूकेशन सहित कई क्षेत्रों में संस्‍थापक सदस्‍य डॉ उर्वशी साहनी के नेतृत्‍व में कार्य करता है। यह वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा प्रस्‍तावित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्‍वयन की देख-रेख करने वाली संस्‍था ग्‍लोबल शेपर्स कम्‍यूनि‍टी की ही एक ब्रांच है।

लखनऊ के मुद्दों को इंटरनेशल प्‍लेटफार्म देना है मकसद

वर्ष 2014 से लखनऊ का प्रतिनिधित्‍व करने वाली ग्‍लोबल शेपर्स की अनुप्रिया अग्रवाल ने बताया कि उन्‍होंने लखनऊ हब का वर्ष 2015-16 में जेनेवा, 2017 में भोपाल और 2018 में बांग्‍लादेश में आयोजित सम्‍मेलनों में रिप्रेजेंटेशन किया है। अनुप्रिया अग्रवाल के अलावा लखनऊ हब के आनंद चित्रवंशी, कुंती रावत, पियूष मणि त्रिपाठी, उर्वशी साहनी सहित अन्‍य सदस्‍यों ने इंडियन इकोनॉमिक समिट, शेप साउथ एशिया, ग्‍लोबल शेपर एनुअल समिट सहित कई इंटरनेशनल प्‍लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंटेशन किया है।

ये है कार्यक्षेत्र

अनुप्रिया अग्रवाल ने बताया कि ग्‍लोबल शेपर्स कम्‍यूनिटी में यंग प्रोफेशनल्‍स की एक बेहतरीन टीम है। यह टीम मेंस्‍ट्रूयल हेल्‍थ मैनेजमेंट, इंडिया डॉटर्स कैंपेन, स्‍टूडेंट क्‍वालिटी इनहैंसमेंट प्रोग्राम, ट्रिलियनेयर चैलेंज, महिला सशक्तिकरण सहित अन्‍य गंभीर मुद्दों पर ऊर्जा से काम करती है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!