यूपी पुलिस की कामयाबी, यहां मिला लूटा हुआ लाखों का माल...

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे क्षेत्राधिकारी औराई लेखराज सिंह ने लूटकांड के 24 घंटे के अंदर ही लुटे गए गोल्डी मसाले को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Newstrack
Published on: 14 Sept 2020 9:36 PM IST
यूपी पुलिस की कामयाबी, यहां मिला लूटा हुआ लाखों का माल...
X
यूपी पुलिस की कामयाबी, यहां मिला लूटा हुआ लाखों का माल...

ज्ञानपुर,भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे क्षेत्राधिकारी औराई लेखराज सिंह ने लूटकांड के 24 घंटे के अंदर ही लुटे गए गोल्डी मसाले को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। लूटे गये सभी गोल्डी मसालों की अनुमानित कीमत 20 लाख से भी अधिक बताई गई है।

क्षेत्राधिकारी औराई ने बताया कि लगभग 20 लाख का माल

क्षेत्राधिकारी सिंह ने बताया कि 12 तारीख को सुबह लगभग 7:30 बजे गाड़ी नम्बर यू पी 78 बी एन 2336 चालक शेर अली निवासी रूरा कानपुर ने 1400 पेटी गोल्डी मसाले लादकर कानपुर से ट्रक ड्राइवर बनारस के लिए चला 12 तारीख की शाम को 7:00 बजे बनारस से पहले मोहनसराय रुक गया। नो एंट्री होने की वजह से रात 11:00 बजे वह निकला बनारस फैक्ट्री में जहां बताया गया कि रविवार होने की वजह से माल खाली नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें: वित्तमंत्री के दावे झूठे! भाकपा ने लगाया आरोप, पद से हटाने की उठाई मांग

इसलिए वह वहीं पर रुक गया जहां एक अनजान व्यक्ति आया और खाना बनाने के लिए 50 रूपये दिए। उसके बाद वह वहीँ सो गया। सुबह जब इसकी आंख 8:00 बजे खुली तो उसने देखा कि गाड़ी चल रही थी। उसने बताया कि मैंने बोला कि मेरी गाड़ी कहां लेकर जा रहे हो तो उन दोनों ने बताया कि तुम्हें उल्टी हो रही थी इसलिए मैं गाड़ी चला रहा हूं यह लो इनो पानी पी लो तुम्हारी तबीयत ठीक हो जाएगी इसके बाद ही मुझे बेहोशी की हालत सी महसूस हुई और मैं बेहोश हो गया।

जब मुझे होश आया तो देखा कि गाड़ी में दो आदमी थे औराई मिर्ज़ापुर फाटक के पास में गाड़ी चल रही थी मुझे उन दोनों ने मुझे रस्सियों से बांध रखा था। किसी तरह मैने अपने हाथ खोले और गाड़ी से कूद गया। लगभग 5:00 बजे औराई थाने तो पहुंचा और उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई औराई थाना प्रभारी ने सूचना दर्ज कर इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह को दी ड्राइवर ने बताया कि मेरी गाड़ी में जीपीआरएस लगा हुआ जब उनसे पूछा गया कि तुम्हारी गाड़ी इस वक्त कहां है तो उसने बताया कि महाराजगंज में खड़ी है।

[video width="352" height="640" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Video-2020-09-14-at-19.54.25.mp4"][/video]

जीपीआरएस से पता चला लोकेशन

फौरन ही महाराजगंज पहुंचें तो बनारस की तरफ मुंह करके गाड़ी खड़ी मिली गाड़ी की जीपीआरएस से लोकेशन देखने के बाद पता चला कि गोपीगंज में 4 घंटे गाड़ी खड़ी थी। लोकेशन के आधार पर स्टेशन रोड गोपीगंज के गोदामों की जांच पड़ताल करनी शुरू की तो सलाहुद्दीन पुत्र महलु पड़ाव स्टेशन रोड गोपीगंज जो किराना का ब्यापारी है और काफी समय से किराने का कारोबार करता है , नामक व्यक्ति के घर से लूट के माल गोल्डी मसाले बरामद की गई बिल के आधार पर पेटी के नंबर को मिलान किया गया तो वही नंबर के माल मिले जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जाती है।

क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह ने बताया कि बरामदगी में औराई थाना प्रभारी राम यादव, सब इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह , थाना प्रभारी कृष्णा नन्द राय गोपीगंज , चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे पुलिस लुटेरों सहित माल किसने बेचा इसकी पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट: उमेश सिंह

ये भी पढ़ें: हिंदी दिवस: भाषा से होती है राष्ट्र की अस्मिता व संस्कृति की पहचान

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!