TRENDING TAGS :
Gonda News: काले कानून के विरोध में अधिवक्ताओं ने शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी चौराहा को घंटो किया जाम
Gonda News: एडवोकेट्स अमेन्डमेंन्ट बिल 2025 के विरोध स्वरूप जिला बार एशोसियेशन व सिविल बार एशोसियेशन के तत्वावधान मे करीब दो सप्ताह से कलमबंद हड़ताल पर हैं।
अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने शहीद राजेंद्र नाथ लाहिडी चौराहा को घंटो किया जाम (Photo- Social Media)
Gonda News: गोण्डा जिले के सभी अधिवक्तागण विधि मंत्रालय द्वारा निर्मित एडवोकेट्स अमेन्डमेंन्ट बिल 2025 के विरोध स्वरूप जिला बार एशोसियेशन व सिविल बार एशोसियेशन के तत्वावधान मे करीब दो सप्ताह से कलमबंद हड़ताल पर हैं। दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री के अगुवाई में लगभग दो हजार अधिवक्ताओं ने हाथ में तख्ती व बैनर लेकर उक्त काले कानून के विरूद्ध लामबंद होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला बार एशोसियेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मे एकत्रित होकर जलूस के रूप मे कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए सिविल परिसर जनपद सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से होते हुए मेन हाइवे गोण्डा - लखनऊ मार्ग स्थित शहीद राजेंद्र नाथ लाहिडी चौराहे को घन्टो जाम किया।
अधिवक्ताओं को गुलाम बनाने वाली सोच का विरोध
इस जाम में जहाँ एम्बुलेंस व स्कूल वाहनों को आने जाने की छूट दी गई वहीं एक पुलिस अफसर सहित जिले के एक बड़े अधिकारी को उक्त जाम के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा तथा उक्त जाम के समय पूर्व अध्यक्षो ने अपने उद्भाषण मे भारत सरकार व राज्य सरकार को इसके लिये जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हे गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा तथा इसके लिये बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा और सरकार की हम अधिवक्ताओ को गुलाम बनाने वाली सोच तथा कुत्सित मानसिकता को हम लोग सफल नही होने देंगे।
आज के आन्दोलन की अध्यक्षता रामबुझारत दूबे व सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने किया तथा संचालन संयुक्त रूप से दोनो बार के महामंत्री संजय सिंह व मनोज कुमार मिश्र ने किया और सभा को संबोधित भाषण पूर्व अध्यक्षों सहित बार एसोसियेशन के पूर्व अधिकारियो ने अपने ओजस्वपूर्ण भाषणो से सम्बोधित किया।
अधिवक्ताओं का यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा
जिसमे दीनानाथ त्रिपाठी, बिंदेश्वरी दुबे, संगम लाल दुबे, संगम लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह पूर्व मंत्री, अरविन्द कुमार पांडेय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेंद्र यादव, अजय कुमार, राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अमर चन्द, जयदिनेश शुक्ल, भगौती मिश्र, दुर्गेश विश्वकर्मा,अनिकेत मिश्र, रितेश मिश्र, विशाल सिंह, मनोज वर्मा, गौरी शंकर , रितेश यादव, प्रमोद कुमार चौबे, संयुक्त मंत्री राजकुमार द्विवेदी संयुक्त मंत्री, ओमप्रकाश , राजेश द्विवेदी,श्याम बाबा, नन्द गोपाल शुक्ल ,चारु चंद मिश्रा ,अरविंद तिवारी, अंकित तिवारी, राजेश मिश्रा, आलोक तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, ध्रमेश श्रीवास्तव, मोहम्मद अरबी, समीम अतहर, महेश सिंह, दिनेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद, बाबा ओंकार, विश्वनाथ गिरी समेत हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे। केंद्र सरकार के उक्त विधेयक का घोर विरोध करते हुए यह घोषणा की कि जब तक केंद्र सरकार उक्त विधेयक को वापस नहीं लेगी तब तक हम अधिवक्ताओं का यह धरना प्रदर्शन आक्रोश स्वरूप चलता रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!