Gonda News: तूफान से विद्युत व्यवस्था बदहाल, जनता में आक्रोश

Gonda News: ग्राम प्रधान ने बताया कि तूफान से विद्युत पोल टूटकर लोगों के घरों व रास्तों में पड़े हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में राहुल सिंह ने अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 April 2025 8:36 PM IST
Gonda News: तूफान से विद्युत व्यवस्था बदहाल, जनता में आक्रोश
X

गोंडा में तूफान से विद्युत व्यवस्था बदहाल, जनता में आक्रोश व्याप्त   (photo: social media )

Gonda News: यूपी में गोंडा समेत कर्नलगंज में बीते दिन क्षेत्र में आए तूफान से विद्युत व्यवस्था बदहाल हो गई, जिसे विभाग द्वारा अब तक बहाल न किए जाने से जनता में आक्रोश व्याप्त है। बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर विद्युत सप्लाई बहाल कराने की मांग की गई है।

शनिवार को कर्नलगंज तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल सिंह (ग्राम पंचायत कंजेमऊ) द्वारा शिकायती पत्र देकर कहा गया है कि विगत 16 अप्रैल से 2025 बराबर आये तूफान में गांव के करीब 150 विद्युत पोल टूट कर गिर गए, जिसे लेकर विभागीय अधिकारियों को फोन किया गया तो फोन नहीं उठा। ग्राम प्रधान ने बताया कि तूफान से विद्युत पोल टूटकर लोगों के घरों व रास्तों में पड़े हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में राहुल सिंह ने अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।

चला बुलडोजर, खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया

वहीं दूसरी तरफ जिले के मनकापुर क्षेत्र में शानिवार को तहसीलदार के आदेश पर राजस्व टीम व पुलिस ने खलिहान की भूमि से बुलडोजर के द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसैनिया लखपतराय की ग्राम प्रधान रेनू ने तहसीलदार से शिकायत करके बताया कि उनके ग्राम सभा में स्थित खलिहान की भूमि पर स्नान घर व सोख्ता बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। शिकायत को तहसीलदार सत्यपाल ने गम्भीरता से लेते हुए जांच कराई जिसमें खलिहान की भूमि गाटा संख्या 56 पर अवैध कब्जा पाया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल राजस्व टीम व पुलिस टीम संयुक्त रुप से गठित कर अवैध कब्जा हटवाया।


टीम में क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार भारती व अन्य लेखपाल सहित पुलिस टीम ने बुल्डोजर के द्वारा मौके पर खलिहान की भूमि पर बने स्नान घर व नल का चबूतरा तोड़कर खाली कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के कई गांवों में चकमार्ग, घूर गड्ढा, खलिहान,तालाब की सरकारी भूमि पर जमे अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story