TRENDING TAGS :
Gonda News डीएम नेहा शर्मा के तेवर हुए सख्त धारा-24 के निस्तारण मामलों में लापरवाही पर 33 राजस्व निरीक्षकों का रोका वेतन
Gonda News: गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए सख्त धारा-24 के निस्तारण मामलों में निस्तारण मामलों में लापरवाही पर 33 राजस्व निरीक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है।
DM Gonda Neha Sharma (Image Credit-Social Media)
Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा-24 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया है। बता दें कि डीएम नेहा ने यह कार्यवाही राजस्व निरीक्षक स्तर पर अपेक्षित प्रगति न होने के कारण की है।
डीएम नेहा शर्मा ने 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक किया बाधित
बता दें कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत, कोई भी व्यक्ति संक्रमणीय भूमि की पैमाइश करवा सकता है। इसके लिए,आवेदक को प्रार्थना पत्र के साथ नक्शा, खसरा, खतौनी (की प्रमाणित प्रति) और निर्धारित शुल्क की रसीद संलग्न करनी होती है। यह जनहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे न केवल भूमि से जुड़े विवाद सुलझते हैं बल्कि सरकारी अभिलेख भी अद्यतन रहते हैं।
पिछले निर्देशों के बावजूद अनेक राजस्व निरीक्षकों द्वारा मार्च 2025 में 10 से भी कम प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसे डीएम ने गंभीर लापरवाही माना।इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने संबंधित उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से मामलों की मॉनीटरिंग करें और धारा-24 के सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि," प्रशासनिक उत्तरदायित्व निभाना प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। धारा-24 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले 33 राजस्व निरीक्षकों जिनमें तहसील तरबगंज के हनुमान प्रसाद पाण्डेय, आदित्य प्रसाद सिंह, जावेद अख्तर, नन्दलाल यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुशील कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, तहसील मनकापुर के राकेश कुमार गुप्ता, राज किशोर श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, कन्हैयालाल, राजकुमार पाण्डेय, रमेश चन्द्र वर्मा, ज्ञानदास, कुंवर बहादुर मौर्य, तहसील गोण्डा (सदर) के अशोक कुमार शुक्ला, परशुराम, करुणेश कुमार, ज्ञानप्रकाश मिश्र, मो० अकलीम, दिनेश प्रताप तिवारी, देवी प्रसाद, निरंकार प्रसाद व तहसील: करनैलगंज के अम्बर प्रसाद तिवारी, रामसंवारे तिवारी, भानुप्रकाश वर्मा, संजय शुक्ला, ईश्वर सरन तिवारी, हनुमान प्रसाद, अवनीश कुमार मिश्रा, राम बहादुर पाण्डेय और अनूप कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
Gonda News: अग्निकांड में गृहस्थी सहित मवेशी झुलसे
Gonda News (Image Credit-Newstrack)
Gonda: यूपी में गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील व विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत धनावा ग्राम सभा के भूड़कगंज में बृहस्पतिवार को एक भीषण अग्निकांड में एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। जिसमें मवेशी झुलस गए और काफी नुकसान भी हुआ है।
यूपी में गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील व विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत धनावा ग्राम सभा के भूड़कगंज में आग की चपेट में आकर मवेशी भी झुलस गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के निवासी मंगल वर्मा के घर में दोपहर का खाना बनाया जा रहा था। अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटों में घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार का करीब 7 कुंटल गेहूं, सरसों और अन्य अनाज भी आग की भेंट चढ़ गया। आग की चपेट में आकर एक बैल और दो गायें गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों ने आग बुझाने में के काफी मशक्कत की। संयुक्त ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
इस बीच दमकल विभाग को अन्य ग्रामीणों ने फोन किया लेकिन दमकल कर्मी नही पहुंचे। पीड़ित परिवार ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा और राहत दिलाये जाने की मांग की है। फिलहाल परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है और उन्हें तात्कालिक सहायता की सख्त आवश्यकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!