Gonda News: DM के निर्देश पर SDM तरबगंज ने IGRS पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर किया सस्पेंड

Gonda News: राजस्व कार्य में शिथिलता बरतने पर एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने एक लापरवाह लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 May 2025 10:35 PM IST
Gonda News
X

SDM Tarabganj suspended for negligence in resolving public complaints on IGRS portal (Social Media)

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा की संतुष्ती पर राजस्व कार्य में शिथिलता बरतने पर एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने एक लापरवाह लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार निलंबित लेखपाल सिद्घार्थ द्विवेदी को एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने राजस्व कार्यों में शिथिलता के चलते निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि निलंबित लेखपाल सिद्धार्थ द्विवेदी के तरबगंज के भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय से काफी नजदीकियां है। इसी के कारण लेखपाल को कई चेतावनी मिली थी किन्तु विधायक के काफी करीबी होने के कारण वह अपनी जिम्मेदारियों से मूंह फेरे हुए था और विधायक से नजदीकी का नाजायज़ फायदा उठा रहा था।

आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों को निस्तारण में लापरवाही

साथ ही निलंबित लेखपाल द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों को निस्तारण में लापरवाही बराबर करता रहा है। कई बार चेतावनी के बाद वह मान रहा था कि उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

बताते हैं कि तरबगंज तबसील में कार्यरत लेखपाल सिद्घार्थ द्विवेदी विधायक से नजदीकियों के चलते धमकाता भी था इस कारण से लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही लेखपाल सिद्घार्थ पर बिना जांच किए ही जन शिकायतों के निस्तारण का आरोप है। साथ ही निलंबित लेखपाल तरबगंज तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का जिला महामंत्री भी हैं।

कई बार चेतावनी दी गई थी

एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि तरबगंज तहसील क्षेत्र के लोलपुर में तैनात लेखपाल सिद्घार्थ द्विवेदी को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने काम में सुधार नहीं किया। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को बिना मौके पर जांच किए ही वह निस्तारित दिखाकर रिपोर्ट अपलोड कर देते थे। साथ ही कई बार इसकी शिकायत मिलने पर उसे चेतावनी दी जाती रही है बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ‌।

शिकायतों को गंभीरता से लें और समाधान में लापरवाही न करें

बताया गया है कि निलंबन के बाद सिद्धार्थ द्विवेदी को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार सुरभि गौतम को दी गई है। इसके अलावा एसडीएम ने अन्य लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिकायतों को गंभीरता से लें और समाधान में लापरवाही न करें। उल्लेखनीय है कि निलंबित लेखपाल सिद्धार्थ द्विवेदी तरबगंज के भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय के काफी करीबी माने जाते हैं।

माना जा रहा था कि उन पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन कमिश्नर और डीएम नेहा शर्मा के सख्त रुख के चलते प्रशासन ने लापरवाही पर कार्रवाई करने में हिचक नहीं दिखाई।

1 / 1
Your Score0/ 1
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!