Gonda News: गांवों में लगा चौपाल, मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं की समस्याओं का हो रहा निस्तारण

Gonda News: थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर ग्राम चौपालों का आयोजन कर महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

Vishal Singh
Published on: 5 Feb 2025 10:08 PM IST
Gonda News
X

Women problems being resolved under Mission Shakti Abhiyan 50 gonda news in hindi (Photo: Social Media)

Gonda News: गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर ग्राम चौपालों का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण किया जाएगा

रैलियां आयोजित कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा, महिला सम्मान व महिला स्वावलंबन आदि अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्याओं व शिकायतों को लेकर बार-बार पुलिस चौकियों व अन्य पुलिस कार्यालयों में नहीं आना पड़ेगा, बल्कि शक्ति दीदी नियमित अंतराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से अलग-अलग गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद स्थापित करेंगी तथा उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारी (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के संबंध में जागरूक किया गया तथा बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी। बच्चों को पढ़ने व स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया तथा स्कूल आते-जाते समय बच्चों से किसी प्रकार की परेशानी होने पर पूछा गया तो बच्चों ने किसी प्रकार की परेशानी नहीं बताई। बच्चों को बताया गया कि किसी भी अजनबी के बुलाने या बहकावे में न आएं, न ही उनसे कुछ खाने-पीने की चीजें लें।

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर बताया गया

बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। महिलाओं व बालिकाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड़/शोषण, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न आदि की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर-1090, 181, 102, 108, 1076, 1098, 1930 व साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!