TRENDING TAGS :
सीएम सिटी गोरखपुर में इंसाफ के लिए इस हद तक पहुंच गया परिवार
ये तस्वीरें किसी नुमाईश की नहीं हैं। बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में इंसाफ के लिए थाने का चक्कर लगा कर थक चुके परिवार की हैं। ये प्रदर्शन इसलिए था ताकि एसी कमरों में बैठे ज़िम्मेदार देख सकें कि कैसे कोई न्याय के लिए तड़प रहा है और पुलिस उसकी सुन नहीं रही।
गोरखपुर : ये तस्वीरें किसी नुमाईश की नहीं हैं। बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में इंसाफ के लिए थाने का चक्कर लगा कर थक चुके परिवार की हैं। ये प्रदर्शन इसलिए था ताकि एसी कमरों में बैठे ज़िम्मेदार देख सकें कि कैसे कोई न्याय के लिए तड़प रहा है और पुलिस उसकी सुन नहीं रही।
ये भी पढ़ें…26/11 की बरसी से पहले हमले के मास्टरमाइंड को PAK Gov. का ‘गिफ्ट’
क्या है मामला
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिया बिशुनपुर की रहने वाली ये पीड़ित महिला आज न्याय की गुहार लगा रही है। गांव के कुछ मनबढ़ घर में घुस उसके साथ गंदी हरकत करते हैं। पीडिता शकुन्तला ने बताया कई बार 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत की लेकिन कोई नहीं सुनता। कई महीनों से पीड़ित परिवार थाने में भी शिकायत कर रहा है लेकिन वहां से भी भगा दिया जाता है।
ये भी देखें : 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 10वीं बरसी: आंतक की वो काली रात, जब दहल गई थी मायानगरी
पीड़ित महिला ने बताया कि इसकी जमीन पर भी कब्ज़ा हो गया है। पुलिस सुलह करने का दबाव बना रही है।
पीड़ित लड़की के चाचा अनिल सिंह कहते हैं, कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। बल्कि अब तो अक्सर हमारे साथ मारपीट होती है, और मजबूर होकर आज इस तरह प्रदर्शन करना पड़ा। क्योंकि जब कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो हमें अपने घर की दहलीज को लांघना पड़ा। हम नहीं चाहते हैं कि घर की इज्जत को इस तरह से नुमाईस कराएं।
अब देखना ये होगा कि अधिकारियों के कान में पीड़ितों की गुहार पहुंचती है भी या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!