Gorakhpur News: 7वीं अंतरराष्ट्रीय चोटी को फतह कर नीतीश सिंह का गोरखपुर में भव्य स्वागत

Gorakhpur News: गोरखपुर आगमन पर नीतीश का गोरखपुर हवाई अड्डे पर सैकड़ों युवाओं और शहरवासियों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया।

Newstrack Network
Published on: 17 May 2025 9:08 PM IST
International young mountaineer Nitish Singh
X

International young mountaineer Nitish Singh  (photo: social media )

Gorakhpur News: पूर्वांचल के लाल के नाम से विख्यात गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह ने वियतनाम की सबसे ऊँची चोटी माउंट फांसिपन (3143 मीटर) और थाईलैंड की सबसे ऊँची चोटी माउंट दोई इथानोंन (2565 मीटर) पर भारत का तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गोरखपुर आगमन पर नीतीश का गोरखपुर हवाई अड्डे पर सैकड़ों युवाओं और शहरवासियों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया। इसके अलावा मोहद्दीपुर, पैडलेगंज चौराहा और शास्त्री चौक पर भी उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।

शास्त्री चौक प्रेस क्लब के पास में उन्होंने पत्रकार बंधुओ से बात करते हुए नीतीश सिंह ने कहा कि भारत का गौरवशाली तिरंगा जब विदेश की चोटियों पर लहराता है तो गर्व होता है।आज वियतनाम और थाईलैंड के देश को फतह करने के बाद गोरखपुर आने पर जो स्वागत सम्मान यहां के लोगों ने दिया उससे अभिभूत हु।।आगे भी ऐसे ही भारत का तिरंगा लहराता रहु इसके लिए प्रेरणा मिलती है।

ये सभी उपस्थित रहे

नीतीश के स्वागत कार्यक्रम में पुनीत पांडेय, विशाल सिंह, नीरज सिंह, विवेक सिंह, मधुसूदन दास, विवेकानंद,आनंद सिंह,प्रमोद सिंह,संजय सिंह,अजय सिंह,राहुल वर्मा,रवि शुक्ला,आयुष द्विवेदी,कमलेश सिंह,विमलेश सिंह,अभिषेक सिंह,दिव्यांशु पाण्डेय, अमन सक्सेना,उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story