TRENDING TAGS :
गोरखपुर दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस ने रहीम का किया एनकाउंटर, अब तक चार आरोपी हुए गिरफ़्तार
गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड में शामिल एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर किए गए आरोपी का नाम रहीम बताया जा रहा है। घायल हालत में आरोपी रहीम को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
gorakhpur deepak gupta case
Gorakhpur News: गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड में शामिल एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर किए गए आरोपी का नाम रहीम बताया जा रहा है। घायल हालत में आरोपी रहीम को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अबतक कुल 4 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी रहीम एक तस्कर है। पुलिस एनकाउंटर में उसे गोली लगी है। रहीम 19 वर्षीय नीट छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड में शामिल था। दीपक के गुजरने के बाद से ही पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली गोरखपुर की पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया। पकड़ने के दौरान मुठभेड़ में रहीम को गोली लग गई और वह ज़मीन पर गिर गया। और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल हुआ रहीम कुशीनगर का रहने वाला है और इसके पहले भी बलरामपुर, बस्ती समेत कई जिलों से गो तस्करी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। रहीम के ज़रिये ही बिहार के गोपालगंज का गैंग इस घटना में शामिल हुआ था। एक आरोपी हुसैन को गाँव वालों ने पहले ही पुलिस के हवाले कर दुय्य था। इसके बाद छोटू और राजू दो बदमाशों को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। इन चारों के अलावा अब अन्य दो आरोपियों की तलाश हो रही है।
क्या है पूरा मामला
मंगलवार 16 सितंबर सुबह 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रामीणों ने दो पिकअप वैन में सवार पशु तस्करों का पीछा किया। एक गाड़ी तो गांव में फंस गई, लेकिन दूसरी गाड़ी में बैठे तस्कर भागने लगे। इसी दौरान, 20 वर्षीय दीपक गुप्ता नाम के एक युवक ने भाग रही गाड़ी का पीछा किया। तस्करों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में खींच लिया और फिर चलती गाड़ी से धक्का दे दिया। धक्का देने पर सर में चोट लगने से दीपक की मौत हो गई थी। गाँववालों ने दावा किया था कि हत्या गोली मारकर की गई थी लेकिन पुलिस के हिसाब से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं निकला है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पाँच टीमें गठित की है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर कड़ी कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!