Gorakhpur News: 22 साल की शिक्षिका को 14 साल के छात्र से हो गई मोहब्बत, अजीबोगरीब लव स्टोरी का ये हुआ अंजाम

Gorakhpur News: छात्र के घरवालों ने चिलुआताल थाने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की तो दोनों लखनऊ रेलवे स्टेशन से पकड़े गए।

Purnima Srivastava
Published on: 17 May 2025 7:53 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: कहते हैं प्रेम उम्र नहीं देखता। प्रेम का ये फलसफा गोरखपुर में 22 साल की शिक्षिका के 14 साल के छात्र के साथ चल रहे लव अफेयर से साफ हो जाता है। गारेखपुर के चिलुआताल क्षेत्र की एक शिक्षिका को अपने ही स्कूल में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र से मोहब्बत हो गई। दोनों में स्कूल में ही बातचीत हुई और फिर एक-दूसरे से प्यार वाली बातें करने लगे। पिछले दिनों शिक्षिका ने छात्र को फोन करके बुलाया और फिर दोनों साथ चले गए। इधर, छात्र के घरवालों ने चिलुआताल थाने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की तो दोनों लखनऊ रेलवे स्टेशन से पकड़े गए।

चिलुआताल क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की उम्र महज 14 वर्ष है, जबकि शिक्षिका 22 वर्ष की है। शिक्षिका शिक्षण कार्य के साथ एमएससी की पढ़ाई भी कर रही है। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उसे छात्र से पिछले एक वर्ष से प्यार है और वह उसके साथ में ही रहना चाहती है। दोनों को लेकर पुलिस गोरखपुर आई तो दोनों पुलिस और परिजनों को ही कोस रहे थे। उधर, तो पुलिस ने जब शिक्षिका के घरवालों से संपर्क किया।

परिवार वालों का कहना है कि जो कानूनी कार्रवाई करना है करें। हमें कुछ नहीं कहना है। उधर, नाबालिग लड़के के पिता ने कोई कार्रवाई न करने की सिफारिश करते हुए प्रार्थना पत्र दे दिया। बाद में आए लड़की के घरवालों को भी पुलिस ने समझाया और फिर वह अपनी बेटी को साथ लेकर चले गए। दो दिन बाद शिक्षिका ने भी गलती स्वीकार कर पुलिस को माफीनामा दे दिया है।

लखनऊ में पकड़े गए गुरु-शिष्य

दोनों गोरखपुर से भागने के बाद ट्रेन से लखनऊ पहुंच गए थे। वहां से दोनों दिल्ली भागने की फिराक में थे। चेकिंग के दौरान उनकी हरकत और उम्र में अंतर देख जीआरपी को संदेह हो गया। जीआरपी दोनों को थाने लाई और नाम पता पूछकर गोरखपुर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद गोरखपुर पुलिस दोनों को लेकर वापस आई।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story