Gorakhpur News: 12 अप्रैल से 3 मई के बीच रेल यात्रा करने से पहले देख लें निरस्त 122 ट्रेनों की सूची

Gorakhpur News: 12 अप्रैल से 3 मई के बीच रेल से यात्रा करनी है तो यह सूचना आपके लिए है।

Purnima Srivastava
Published on: 11 April 2025 7:58 AM IST (Updated on: 11 April 2025 8:35 AM IST)
Gorakhpur News
X

12 अप्रैल से 3 मई के बीच रेल यात्रा करने से पहले देख लें निरस्त 122 ट्रेनों की सूची( Social media)

Gorakhpur News: यदि आपको 12 अप्रैल से 3 मई के बीच रेल से यात्रा करनी है तो यह सूचना आपके लिए है। पूर्वोत्तर रेलवे 12 अप्रैल से 3 मई तक अब तक सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। कुल 22 दिनों तक के ब्लॉक में गोरखपुर से और यहां से होकर जाने वाली रूटीन व स्पेशल मिलाकर 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस ब्लॉक से गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा।

सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी

ब्लॉक के दौरान गोरखधाम, वैशाली जैसी कुछ प्रमुख ट्रेनें छोड़ बाकी लगभग सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यात्रियों की सुविधा को लेकर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट भी किया जाएगा।

12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई होगी, उसके बाद 27 से 3 मई तक एनआई का काम किया जाएगा। इंटरलॉकिंग के बाद ट्रेनों का संचालन काफी सहज हो जाएगा। ट्रेनें बेवजह डोमिनगढ़ या कैंट में नहीं खड़ी रहेंगी। वहीं मुम्बई-पुणे रूट की एक ट्रेन को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुशीनगर एक्सप्रेस को गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • -डिब्रूगढ़-अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15211, 15212) 16 अप्रैल से चार मई
  • -गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी (15031, 15032) 16 अप्रैल से पांच मई
  • -छपरा-नौतनवां इंटरसिटी (15105, 15106) 12 अप्रैल से तीन मई
  • -लखनऊ-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस (12529, 12530) 12 अप्रैल से तीन मई
  • -गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) 15 अप्रैल से चार मई
  • -पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 16 अप्रैल से पांच मई
  • -गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15048) 13 अप्रैल से चार मई
  • -कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15047) 14 अप्रैल से पांच मई
  • -गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 16 अप्रैल से तीन मई
  • -कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15049) 16 अप्रैल से चार मई
  • -छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (22531, 22532) 16 अप्रैल से दो मई तक
  • -गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 16 अप्रैल से 30 अप्रैल
  • -बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस (15068) 18 अप्रैल से दो मई
  • -गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 अप्रैल से दो मई
  • -देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) 15 अप्रैल से एक मई
  • -देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अप्रैल से तीन मई
  • -मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15001) 21 अप्रैल से 10 मई
  • -गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (20103) 19 अप्रैल से दो मई
  • -एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (20104) 20 अप्रैल से तीन मई
  • -गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12571) 20 अप्रैल से तीन मई
  • -आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) 21 अप्रैल से चार मई
  • -गोरखपुर-भठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 26 अप्रैल से तीन मई
  • -भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) 27 अप्रैल से चार मई
  • -चौरीचौरा एक्स. (15004) 26 अप्रैल से तीन मई
  • -चौरीचौरा एक्स. (15003) 27 अप्रैल से चार मई
  • -कटिहार-दिल्ली (15705) 28 से एक मई
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story