Gorakhpur News: पति से अलग होकर प्रेमी के साथ बनाती थी रील, विवाद में हो गई युवक की हत्या

Gorakhpur News: पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन में रहने वाली महिला को लेकर विवाद में प्रेमी की लोहे के राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Purnima Srivastava
Published on: 18 April 2025 8:20 AM IST (Updated on: 18 April 2025 8:42 AM IST)
Gorakhpur News
X

पति से अलग होकर प्रेमी के साथ बनाती थी रील, विवाद में हो गई युवक की हत्या (Social Media) 

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र में पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन में रहने वाली महिला को लेकर विवाद में प्रेमी की लोहे के राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 17 अप्रैल की देर रात हुई हत्या के बाद सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। अवैध संबंध हुई हत्या के इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कैसे हुआ हादसा

सहजनवां थाना क्षेत्र के भेलऊर ढ़ड़ौला गांव में गुरुवार की रात दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने प्रदीप कुमार यादव उर्फ गोलू (35) नामक युवक की राड से पीट कर हत्या कर दी। सहजनवां थाना क्षेत्र के सेमर डाड़ी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रमेश प्रसाद करीब आठ साल से भेलऊर ढड़ौली गांव की एक महिला के साथ रहता है। महिला को उसके पति ने छोड़ दिया है। प्रदीप और वह महिला पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों साथ में रील भी बनाते थे। महिला के खेत में गेहूं की दवरी चल रही थी। प्रदीप गुटका लेने स्कूटी से गया था। लौटते वक्त गांव के सिवान में दो बाइक सवार पांच की संख्या में बदमाशों ने प्रदीप की लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीट कर जान ले ली।

प्रदीप की मौत के बाद हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद सहजनवां थाने की पुलिस पहुंची और अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। देर रात फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदीप नामक युवक की हत्या में शुरुआती जांच अवैध संबंधों के तरफ इशारा कर रही है। शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ गवाही देने पर मिली रही थी धमकी

प्रदीप कुमार जिस महिला के साथ रहता था उसने पुलिस को जो बताया है उसके मुताबिक, पुलिस के कहने पर फर्जी गवाही देने पर हत्या हुई है। महिला ने पुलिस को बताया कि गीडा पुलिस के कहने पर वह गवाही दी थी जिसमें एक होटल संचालक जेल गया है। उसके बाद से ही उसे मारने की धमकी मिल रही थी। उसके साथ भी नशीला पदार्थ बनाकर गंदी फोटो बनाई गई थी और ब्लैकमेल किया जा रहा था।

धमकी मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और प्रदीप की हत्या हो गई। संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना के कोपिया निवासी अष्टभुजा गिरी गीडा के सेक्टर 22 में राधाकृष्णा नाम से होटल चलाता है। उसने अपने होटल में काम करने वाली महिला कर्मी का उसके प्रेमी के साथ चोरी छिपे अश्लील वीडियो बना लिया था। वीडियो दिखा कर वायरल करने की धमकी देने लगा और महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गीडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजवाया था। बताया जा रहा है कि यह वही महिला है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story