TRENDING TAGS :
कैसे सुधरेंगे सरकारी स्कूल, मजदूरों के बजाय बच्चे ढोते हैं राशन की बोरियां
पिछले दिनों स्कूल में बुग्गी से मिड डे मील का राशन आया था। राशन की बोरियां उतारने के लिये शिक्षकों ने बच्चों को लगा दिया। अभिभावकों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया।

बुलंदशहर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में शिक्षा का हाल सुधार देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन न शिक्षा सुधर रही है न शिक्षक। बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के बच्चे अपने कंधों पर बोरियां लाद लाद कर कमरों में रख रहे हैं।
बच्चों से मजदूरी
-वीडियो बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के सुलैला प्राइमरी स्कूल का है।
-इस वीडियो में मिड डे मील के राशन की बोरियां मजदूरों के बजाय बच्चे उठा रहे हैं।
-बच्चों के अभिभावकों ने कई बार मामले की शिकायत अफसरों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
-तंग अभिभावकों ने इस बार शिकायत के बजाय बच्चों के उत्पीड़न का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
-बुगरासी कस्बा क्षेत्र के गांव सुलैला में जूनियर स्कूल तक के बच्चे पढ़ते हैं।
-शिकायत है यहां कभी बच्चों से बर्तन धुलवाये जाते हैं, तो कभी झाड़ू लगवाई जाती है।
-पिछले दिनों स्कूल में बुग्गी से मिड डे मील का राशन आया था।
-राशन की बोरियां उतारने के लिये शिक्षकों ने बच्चों को लगा दिया।
-अभिभावकों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया।
जांच का भरोसा
-वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
-हालांकि फिलहाल शिक्षा विभाग ऐसे किसी वीडियो की जानकारी से इनकार कर रहा है।
-एबीएसए विनोद कुमार ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
-उन्होंने कहा कि राशन रखवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होती है, अगर ऐसा हुआ है तो इस पर कार्रवाई होगी।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...



AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

