Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
मरीजों को राहत: घर बैठे मिलेगी डाॅक्टर की सलाह, जारी हुई सुविधा
ओपीडी सेवाएं बंद होने से सामान्य रूप से बीमार होने वाले मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। जिसे दूर करने के लिए टेली कंसलटेशन की सुविधा शुरू की गई है।
Concept Image Social Media
हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामलें बढ़ने के बाद अस्पतालों की ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से परेशान होने वाले मरीजों के लिए फिलहाल खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ टेली कंसल्टेशन की शुरुआत की है। जिसमें आठ सरकारी व चार प्राइवेट डॉक्टरों की टीम मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर के सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जिसकी वजह से शासन ने अस्पतालों की ओपीडी सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। ओपीडी सेवाएं बंद होने से सामान्य रूप से बीमार होने वाले मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। लिहाजा इस समस्या को दूर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ टेली कंसलटेशन की सुविधा शुरू की गई है ताकि मरीजों को घर बैठे फोन से ही चिकित्सीय परामर्श आसानी से उपलब्ध हो सके।
एक काॅल में चिकित्सीय परामर्श
1- डॉ.आरएस प्रजापति (फिजीशियन) मो नं.7905446851, समय-शाम 5 बजे से 7 बजे तक।
2- डॉ.आशुतोष निरंजन (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), मो.नं.7860073904, पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक।
3- डॉ.आरके मिश्रा (दंत रोग विशेषज्ञ), मो.नं.9450690987 शाम 5 बजे से 7 बजे तक।
4- डॉ.आशा सचान (महिला रोग विशेषज्ञ), मो.नं. 9450855181 शाम 5 बजे से 7 बजे तक।
5- डॉ.विकास यादव (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) मो.नं.9554275000 अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक।
6- डॉ.एके सिंह, (नेत्र रोग विशेषज्ञ) मो.नं.8004213906, सुबह 8 बजे से 10 बजे तक।
7- डॉ.केके मिश्रा, (आर्थोपैडिक सर्जन), मो.नं.8318606704, शाम 5 बजे से 7 बजे तक
8- डॉ.अरविंद यादव (फिजीशियन, मानसिक रोग), 9415457470, शाम 5 बजे से 7 बजे तक।
निजी डॉक्टर
1- डॉ.केके लाक्षाकार (सर्जन) मो.नं.9454446338 पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक।
2- डॉ.पंकज पार्या (सर्जन), मो.नं.9795399689, शाम 3 बजे से 5 बजे तक।
3- डॉ.श्रीमती संतोष सिंह (महिला/प्रसूति रोग विशेषज्ञ), मो.नं.9454777786, पूर्वान्ह 11 से 1 बजे तक।
4- डॉ.दिनेश वर्मा (जनरल फिजीशियन) मो.नं.8009003363, शाम 4 बजे से 6 बजे तक।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!