TRENDING TAGS :
UP News: सस्ते दामों पर सरकार बेचेंगी आटा, चावल और बाकी अनाज, जानिए पूरी योजना
UP News: यूपी में सरकार अब खुद सस्ते दामों ओर आटा, दाल, चावल और बाकी अनाज बेचेगी।
UP News: यूपी में अनाज और सब्जियों को लेकर बड़ी योजना शुरू हुई है। यूपी की राजधानी में अब अनाज के साथ साथ सब्जियाँ भी सस्ते दामों में बिकेंगी। जिसे खुद सरकार बेचेगी। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को 1090 चौराहे पर 30 गाड़ियों का काफिला रखना किया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जब तक लोगों को सब्जियां दाल, चावल और अनाज सस्ते नहीं मिलते तब तक यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में 30 गाड़ियां शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक दौड़ेंगी। बता दें कि लखनऊ में सस्ते दाम पर आटा, दाल, चावल और प्याज मिलेगा।
राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने क्या कहा
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि लखनऊ के बाद यह अभियान वाराणसी में शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को वाराणसी में भी 30 गाड़ियों का काफिला निकाला जायेगा। इसके अलावा शहर में पराग के बूथ पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से अनाजों को लेकर बड़ा बजट आया है। उन्होंने बताया कि भारत ब्रांड के नाम से यह सभी सामान मिलेगा। इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होगी।
कितने का मिलेगा अनाज
जानकरी के लिए बता दें कि सरकार की योजना के अनुसार लोगों को 30 रुपये किलो मिलेगा आटा भारत आटा पूरे देश में 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन, भारत चावल 3 लाख मीट्रिक टन, भारत दाल 1 लाख मीट्रिक टन और प्याज 3 लाख मीट्रिक टन पहले फेज में कम रेट पर दिया जाएगा। इसमें आटा और चावल की 5 और 10 किलो की पैकेट उपलब्ध कराइ जाएगी। आटा 30 रुपये प्रति किलो, चना साबूत 58 रुपये किलो, चना दाल 70 रुपये किलो, मसूर दाल 89 रुपये किलो, खड़ी मूंग 93 रुपये किलो, मूंगफली 107 रुपये किलो, चावल 34 व प्याज 35 रुपये किलो इन गाड़ियों पर लोगों को मिलेगा।