KGMU से एयरपोर्ट तक बना ग्रीन कॉरीडोर, 17 मिनट में पहुंचे लिवर-किडनी

By
Published on: 1 Sept 2016 9:30 PM IST
KGMU से एयरपोर्ट तक बना ग्रीन कॉरीडोर, 17 मिनट में पहुंचे लिवर-किडनी
X

लखनऊ: केजीएमयू से एयरपोर्ट तक एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। ब्रेन डेड किसान राकेश कुमार सिंह का लीवर और किडनी इस ग्रीन कॉरीडोर से एयरपोर्ट तक पहुंचाए गए और वहां से दिल्ली रवाना किए गए। पिछली बार ग्रीन कॉरीडोर के तहत 18 मिनट में लिवर को एयरपोर्ट पहुंचाया जा सका था। इस बार वक्त इससे एक मिनट कम यानी 17 मिनट लगा।

11:32 पर अंगों को भेजा

एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया कि केजीएमयू ने ग्रीन कॉरीडोर बनाने का आग्रह किया था। इसकी वजह से रात में किसान के अंगों को एयरपोर्ट पहुंचाने की तैयारी की गई। इसकी बड़ी वजह हजरतगंज में मेट्रो के लिए लगाया गया डायवर्जन भी रहा। एएसपी के मुताबिक केजीएमयू से एंबुलेंस के जरिए राकेश का लिवर और किडनी रात 11 बजकर 32 मिनट पर एयरपोर्ट रवाना किए गए। जिन्हें 20 किलोमीटर दूर अमौसी एयरपोर्ट तक 11 बजकर 49 मिनट में पहुंचा दिया गया।

35 प्वॉइंट पर 100 पुलिसकर्मी

उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रीन कॉरीडोर के रूट पर 35 प्वॉइंट चिन्हित किए गए थे। इन प्वॉइंट्स पर दो सीओ के नेतृत्व में 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। एंबुलेंस के साथ पायलट कार थी। सभी गाड़ियां 80 से 85 किलोमीटर की एकसमान रफ्तार से दौड़ती हुई एयरपोर्ट तक पहुंचीं।

किडनी भी दिल्ली भेजी गईं

इस बार ब्रेन डेड व्यक्ति का लिवर और किडनी भी दिल्ली इसलिए भेजी गईं, क्योंकि एसजीपीजीआई ने किडनी लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, शुक्रवार से नर्सों की हड़ताल है। ऐसे में पीजीआई ने कहा कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और प्रत्यारोपण नहीं करेगा। ऐसे में दोनों किडनियां भी दिल्ली के दो अस्पतालों को भेजी गईं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!