गुमशुदा बेटी के लिए गुहार लगाना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने डराकर ली रिश्वत, विडियो वायरल

aman
By aman
Published on: 10 Dec 2017 5:08 PM IST
गुमशुदा बेटी के लिए गुहार लगाना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने डराकर ली रिश्वत, विडियो वायरल
X
गुमशुदा बेटी के लिए गुहार लगाना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने डराकर ली रिश्वत, विडियो वायरल

मुरादाबाद: जिले के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र की ग्रोथ चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। मोबाइल से बनाए गए इस वीडियो में रिश्वतखोर दरोगा पैसे लेकर जेब में रखते हुए नजर आ रहा है। ग्रोथ सेंटर पुलिस चौकी में तैनात दरोगा ललित भाटी के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ हाइवे को सौंपी गई है।

वायरल वीडियो में रिश्वत लेते दरोगा पर आरोप है कि एक दिव्यांग लड़की की गुमशुदगी दर्ज करने के बजाय दरोगा ने पीड़ित परिवार को लड़की की हत्या में फंसाने की धमकी दी थी। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देकर वह पैसे वसूल रहा था।

क्या है मामला?

पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला में रहने वाली एक दिव्यांग लड़की बीते 30 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को लड़की के गायब होने की सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की थी। पीड़ितों के मुताबिक, दरोगा ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाजय उल्टे परिजनों पर ही युवती की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिजनों को जेल भेजने की धमकी दी।

शिकायत करने वाले को हो दी फंसाने की धमकी

पीड़ित पक्ष ने जब गुहार लगाई तो रिश्वतखोर दरोगा ने एक लाख रुपए देने की मांग की। जिसके बाद पंद्रह हजार रुपए की तीन किस्तों में पैसा देना तय हुआ था। दूसरी क़िस्त के रुपए देते हुए पीड़ित पक्ष ने दरोगा ललित भाटी का स्टिंग कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया। मामले के सामने आने के बाद एसएसपी ने सीओ हाइवे को मामले की जांच सौंपी है। साथ ही, आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!