TRENDING TAGS :
IMPACT: बच्चे की मौत पर हरकत में CM अखिलेश, हैलट के CMS सस्पेंड
लखनऊ/कानपुरः यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर में इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत के मामले में कानपुर मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) से संबंधित हैलट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. चंद्रसेन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। newstrack.com में इस संबंध में खबर आने पर सीएम ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना चाहती है और इलाज में लापरवाही बरतने वाले संवेदनहीन डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है मामला?
इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया था। सुनील के 12 साल के बेटे अंश को तेज बुखार था। उसे हैलट हॉस्पिटल ले जाने के लिए सुनील ने यूपी सरकार की समाजवादी एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। वह अपने कंधे पर बेटे को लादकर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्हें बच्चों के डॉक्टर से मिलने के लिए कहा गया। सुनील को पता नहीं था कि पीडियाट्रिक्स (बच्चों के इलाज संबंधी) विभाग कहां है। वह घंटे भर तक हॉस्पिटल में भटकते रहे।
पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें...अखिलेश की ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ का सच, बाप ने कंधे पर ढोया बेटे का शव
इलाज के बगैर बच्चे की हो गई मौत
सुनील जब अंश को कंधे पर लेकर हॉस्पिटल में भटक रहे थे, तो अंश का बुखार बढ़ता जा रहा था। भट्टी की तरह तपते अंश को लेकर आखिरकार सुनील जब बच्चों के डॉक्टर से मिले, बच्चे की मौत हो चुकी थी। सुनील का ये भी आरोप है कि वह जितने भी डॉक्टरों से मिले, किसी ने भी जरा भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई।
बाल अधिकार आयोग ने भी जांच बिठाई
इस मामले में यूपी बाल अधिकार आयोग ने भी जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने इस मामले में डीएम कौशल राज शर्मा को नोटिस जारी किया। डीएम ने अपने जवाब में कहा है कि जांच के लिए अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त सीएमओ की दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। हॉस्पिटल प्रशासन ने भी जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। जो दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!