Hamirpur News: हमीरपुर दौरे पर पहुचें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

Hamirpur News: हमीरपुर जिले में 1200 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसके बाद जिले के 50 से ज्यादा ग्राम सभाओं के हर घर मे शुद्ध पीने का पानी नलों द्वारा पहुंचेगा।

Ravindra Singh
Published on: 22 April 2025 8:57 PM IST
Hamirpur News: हमीरपुर दौरे पर पहुचें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
X

Hamirpur News

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को हमीरपुर जिले के विकास खंड मुस्करा में छानी बांध पर पहुचें और जल जीवन मिशन के कार्यों, बांध और नहरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और जल जीवन मिशन के अंतर्गत युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।

ये योजना बुन्देलखंड के सभी जिलों में घर-घर तक जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की देख रेख में संचालित की जा रही है। इसके तहत हमीरपुर जिले में 1200 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसके बाद जिले के 50 से ज्यादा ग्राम सभाओं के हर घर मे शुद्ध पीने का पानी नलों द्वारा पहुंचेगा।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हमीरपुर पहुंचकर सबसे पहले केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत पतौरागांव में यमुना नदी पर बन रहे प्लांट का निरीक्षण किया। यही से विकास खंड मुस्करा के छानी बांध में पहुंच कर बांध परियोजनाओं और जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया।

मौके पर आए किसानों के द्वारा लिफ्ट कैनाल की मांग को लिखत रूप से दिया। मौके पर विभाग के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी के साथ बैठ कर समीक्षा बैठक भी की। इस मौके पर पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह दद्दू, ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत समेत सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story